Online Food Order करने वाले हो जाएं सावधान! महिला के अकाउंट से उड़े 1 लाख रुपये
Online Food Delivery Apps पर प्राप्त होने वाले सभी ऑफर्स हमेशा से ही बेहद ही लुभावने होते हैं. यदि आपका कोई पसंदीदा रेस्टोरेंट या फूट

Online Food Delivery Apps पर प्राप्त होने वाले सभी ऑफर्स हमेशा से ही बेहद ही लुभावने होते हैं. यदि आपका कोई पसंदीदा रेस्टोरेंट या फूट डिलीवरी सर्विस आपको फ्री फूड दे, तो क्या ही बात है. पर कुछ लोगो ने इसमें भी स्कैम ढूंढ ही लिया है. यदि आप ऑनलाइन फूड कि डिलीवरी कराते हैं तो आपको हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि एक नया स्कैम आ चूका है, जिससे स्कैमर्स बेहद रुपये लूट रहे हैं. दिल्ली की एक महिला ने ‘एक थाली खरीदो, दूसरी मुफ्त पाओ’ के बेहद ही लाभ वाले ऑफर के झांसे में आ गई और साइबर स्कैमर्स को कम से कम 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
90 हजार का लगा चूना
सविता शर्मा एक 40 वर्ष कि महिला है और वह दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र कि निवासी हैं. उन्होंने दावा किया है कि वे फेसबुक पर फ्री फूड के ऑफर को देखकर 90,000 रुपये खो बैठी हैं. PTI के अनुसार, सविता एक बैंक में वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में कार्य करती हैं और इस प्रस्ताव के बारे में उन्हें उनके किसी रिश्तेदार ने बताया था. फिर सविता ने फेसबुक पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिए गए नंबर पर कॉल किया.
कॉल करने के कुछ देर बाद कॉल किया तो किसी ने भी कॉल पिक नहीं किया. पर कुछ ही सेकंड बाद उसी एक नंबर से कॉल आया और उन्हें फेमस रेस्तरां सागर रत्ना में ऑफर का फायदा उठाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘कॉलर ने उसको एक लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करने के लिए बोला. ऐपपर जाने के लिए कॉलर ने आईडी और पासवर्ड भी भेजा. उसने महिला से बोला कि ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.’
पॉपुलर रेस्तरां होने पर महिला ने सारी बातों पर विश्वास कर लिया और लिंक पर क्लिक कर दिया. जैसे ही उसने आईडी-पासवर्ड भरा तो फोन हैक हो गया. उसी वक्त उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये कट गए. और कुछ ही देर बाद फिर फिर से ट्रांजेक्शन हुआ, उसके अकाउंट से 50 हजार रुपये कट गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल