टिकटॉक की मुश्किलें और बढ़ीं, सरकारी उपकरणों के लिए बना ये ख़तरा
भारत, अमेरिका और डेनमार्क के बाद अब ब्रिटेन ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अब बैन लगा दिया है। और यह बैन सरकारी के सभी उपकरणों ..

बता दें भारत, अमेरिका और डेनमार्क के बाद अब ब्रिटेन ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tiktok) पर अब पूरी तरह से बैन लगा दिया है। और यह बैन सरकारी के सभी उपकरणों पर लगाया गया है। और ब्रिटेन संसद में इसकी गुरुवार को घोषणा की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने चीन के स्वामित्व वाले सभी सोशल मीडिया वीडियो एप को सुरक्षा के लिए काफी खतरा बताया है और अब सरकारी डिवाइस ने इसे प्रतिबंधित किया गया है। और इससे पहले हाल ही में भी बेल्जियम ने इस टिकटॉक को सरकारी उपकरणों में बैन कर दिया था।
टिकटॉक पर लगा जासूसी का भी आरोप
बता दें डाउडेन ने सभी सांसदों से कहा कि इस तरह के जोखिम वाले एप से सरकारी डाटा और सभी सूचनाओं को काफी खतरा है। और उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा की पहली प्राथमिकता है, इसलिए और इस लिए आज हम चीन के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया एप (टिकटॉक) को सभी सरकारी उपकरणों से इसको बैन कर कर रहे हैं।
नीति को करेंगे मजबूत
बता दें सरकारी उपकरणों पर स्टोर जानकारी की संभावित संवेदनशील की प्रकृति को देखते हुए अब थर्ड पार्टी एप के मैनेजमेंट पर सरकार की सभी नीतियों को अब मजबूत किया जाएगा। साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि वर्तमान में सरकार के भीतर इस टिकटॉक का अब सीमित उपयोग है और साथ ही सभी कर्मचारियों को काम के लिए इन सभी उपकरणों पर इस एप का उपयोग करने पर भी अब इसको सीमित किया जाएगा।
और किन देशों ने भी लगाया इस पे प्रतिबंध
अब कई देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे बैन किया जा रहा है। और हाल ही में डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने भी सभी सरकारी कर्मचारियों के फोन में टिक टॉक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। और वहीं बेल्जियम ने भी इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tiktok) को सभी सिक्योरिटी के लिए काफी खतरा बताया है और सभी सरकारी उपकरणों में इस टिक टॉक के इस्तेमाल पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया है।
बता दें अमेरिका में भी सरकारी गैजेट्स में इस टिकटॉक पर प्रतिबंध है। बता दें अब पूरे देश में सभी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को अब बंद करने की पूरी तैयारी हो गई है। इससे पहले भारत ने साल 2020 में ही टिकटॉक पर बैन लगा चुका था। साथ ही भारत सरकार ने 29 जून 2020 को टिकटॉक के साथ-साथ कुल 59 चाइनीज एप पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया था।
ये भी पढ़े: Whatsapp लेकर आया है कमाल का फीचर, अब स्टेटस पर लग सकेगा वॉइस नोट