टेक

Amazon Sale में टीवी पर मिल रहा है 50% का डिस्काउंट, जानिए कौन से ब्रांड

Amazon पर भयंकर सेल चल रही है जहां आपको अच्छे ब्रांड्स के टीवी मिलेंगे वो भी बहुत ही सही डिस्काउंट के साथ

अगर आप भी अपने घर के लिए एक नया टीवी लेने की सोच रहे है तो आप उठा सकते है यह डील। अच्छे ब्रांड्स के टीवी मिलेंगे आपको बहुत ही सही डिस्काउंट के साथ। जानिए कैसे

बता दें कि Amazon पर भयंकर सेल चल रही है जहां डिस्काउंट पर आपको अच्छे ब्रांड के टीवी मिल सकते है। इसी के साथ ही Amazon सेल में नो – कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी चल रहा है और अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बरोदा का कार्ड है तो आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

यह है डिस्काउंट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रही ट्रेडिंग डील्स की बात करें तो Sony के 55-inch स्क्रीन साइज वाले UHD गूगल टीवी को आप 72,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा। वहीं Redmi के 50-inch स्क्रीन साइज वाले UHD एंड्रॉयड टीवी को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं

OnePlus का 43-inch स्क्रीन साइज वाला Y-सीरीज का स्मार्ट टीवी 24,490 रुपये में मिलेगा. रेडमी का 32-inch स्क्रीन साइज वाला HD रेडी स्मार्ट टीवी 15,499 रुपये में मिल रहा है।

32 inch स्क्रीन साइज़

छोटी स्क्रीन साइज वाले टीवी जो बजट में होते है अगर आप भी किसी ऐसे टीवी की तलाश में हैं, तो Mi Horizon Edition TV को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 16,499 रुपये है।

वहीं Acer का HD Ready एंड्रॉयड टीवी 13,999 रुपये में आता है। iFFALCON और Kodak एंड्रॉयड टीवी को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस तरह से आपको अन्य ब्रांड्स के टीवी पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

Madhavgarh Farms
ये भी पढ़े: यात्री गण ध्यान दे ! 30 से 45 दिन के लिए बंद होगा बाईपास, इस रुट का करे इस्तेमाल

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button