टेकदेश

Voltas का धमाकेदार ऑफर पुराने AC के बदले घर ले जाएं नया एयर कंडीशनर

भारतीय AC ब्रांड ने सेल की घोषणा की है इस सेल में आप भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल का फायदा आपको 21 अगस्त तक मिलेगा

देश में हाल ही में आज़ादी का 75वां अमृित महोत्सव मनाया गया है ऐसे में इस मौके को और भी खास बनाने के Voltas और Voltas Beko अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है.

इस चिलचिलाती गर्मी के मौके पर आपको ठंडक पहुंचाने के लिए एक शानदार डील आपका इंतेजार कर रही है. दरअसल कंपनी आजादी के अमृित महोत्सव के चलते Voltas और Voltas Beko के सामान पर बंपर ऑफर लेकर आई है. तो चलिए अब आपके इंतेजार को खत्म करते है और आपको पूरी डील अच्छे से समझाते है.

बता दें, भारतीय AC ब्रांड ने सेल की घोषणा की है इस सेल में आप भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल का फायदा आपको 21 अगस्त तक मिलेगा.

पूरा ऑफर ये है कि आप अपने पुराने (चालू) एसी के बदले में नए Split AC को घर ला सकते हैं. एस धमाकेदार ऑफर का फायदा Voltas के ऑथोराइज्ड चैनल पार्टनर और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के द्वारा लिया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक Voltas और Voltas Beko के सामान पर कंपनी कई फाइनेंस के ऑफर भी दे रही है. यूज़र्स को डेबिट, क्रेडिट कार्ड और Easy EMI फाइनेंस ऑफर पर 15% तक का कैशबैक भी मिल सकता है.

Hair Crown

ये भी पढ़े: WhatsApp यूज करना अब और भी आसान, बिना इंटरनेट के चलेगा एप

Afreen Khan

आफरीन खान तेज़ तर्रार न्यूज़ में बतौर पत्रकार काम कर रही है और इनका मानना है कि पत्रकारिता की एक खासियत है कि वह कभी खामोश नहीं रहती ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button