
देश में हाल ही में आज़ादी का 75वां अमृित महोत्सव मनाया गया है ऐसे में इस मौके को और भी खास बनाने के Voltas और Voltas Beko अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है.
इस चिलचिलाती गर्मी के मौके पर आपको ठंडक पहुंचाने के लिए एक शानदार डील आपका इंतेजार कर रही है. दरअसल कंपनी आजादी के अमृित महोत्सव के चलते Voltas और Voltas Beko के सामान पर बंपर ऑफर लेकर आई है. तो चलिए अब आपके इंतेजार को खत्म करते है और आपको पूरी डील अच्छे से समझाते है.
बता दें, भारतीय AC ब्रांड ने सेल की घोषणा की है इस सेल में आप भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल का फायदा आपको 21 अगस्त तक मिलेगा.
पूरा ऑफर ये है कि आप अपने पुराने (चालू) एसी के बदले में नए Split AC को घर ला सकते हैं. एस धमाकेदार ऑफर का फायदा Voltas के ऑथोराइज्ड चैनल पार्टनर और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के द्वारा लिया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक Voltas और Voltas Beko के सामान पर कंपनी कई फाइनेंस के ऑफर भी दे रही है. यूज़र्स को डेबिट, क्रेडिट कार्ड और Easy EMI फाइनेंस ऑफर पर 15% तक का कैशबैक भी मिल सकता है.
ये भी पढ़े: WhatsApp यूज करना अब और भी आसान, बिना इंटरनेट के चलेगा एप