बता दें अब सभी इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) यूजर्स को नई-नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए अब लगातार कई तरह के बदलाव भी कर रहा है। और इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने भी वॉयस स्टेटस की सुविधा को अब जारी कर दिया है।
और इस फीचर्स को आईओएस यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया गया है। बता दें इस नए फीचर्स की मदद से आप सभी यूजर्स 30 सेकंड तक का वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करके इसे शेयर कर सकेंगे। साथ ही व्हाट्सएप ने टेक्स्ट डिटेक्शन के फीचर को भी अब जारी कर दिया है।
वॉयस स्टेटस के फीचर
बता दें व्हाट्सएप ने आईओएस यूजर्स के लिए अब वॉयस स्टेटस अपडेट को जारी किया है। साथ ही व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, अब व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से अब iOS यूजर्स एक व्हाट्सएप वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और इसे कही भी शेयर करने में सक्षम होंगे।
बता दें इस वॉयस नोट को रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को अपने स्टेटस टैब पर जाना होगा, और पेंसिल आइकन पर आप को टैप करना होगा और फिर बाद में इसमें रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आप को इस माइक्रोफोन आइकन को काफी देर तक दबा के रखना होगा।
और वॉयस नोट रिकॉर्ड करने के साथ ही यूजर्स इसे अपने स्टेटस में शेयर भी कर सकेंगे। साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स 30 सेकंड तक के स्टेटस को कही भी शेयर कर सकेंगे। इसको आईओएस 23.5.75 के लिए व्हाट्सएप पर वॉयस स्टेटस अपडेट से जोड़ा गया है।
टेक्स्ट डिटेक्शन का फीचर
इस फीचर की मदद से इमेज से टेक्स्ट को अब पहचानना आसान होगा साथ ही उसे कॉपी भी किया जा सकेगा। इस फीचर ट्रैकर के अनुसार, जिन यूजर्स ने इस iOS 23.5.75 के लिए अपने व्हाट्सएप को अपडेट किया है, वो भी इस फीचर का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।
आया नया एक टेक्स्ट एडिटिंग फीचर
बता दें व्हाट्सएप एक नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर भी अभी काम कर रहा है, जो की ड्राइंग टूल में एक नए फॉन्ट और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग भी लाएगा। इस फीचर की मदद से आप को कीबोर्ड पर उपलब्ध विकल्पों को टैप करके फोंट को सिलेक्ट करना भी काफी आसान हो जाएगा।
और साथ ही सभी वहीं यूजर्स को टेक्स्ट का एलाइनमेंट भी बदलने के साथ-साथ फोटो और वीडियो और जीआईएफ के अंदर अब टेक्स्ट को एड करने की भी सुविधा भी मिलेगी। साथ ही सभी यूजर्स टेक्स्ट का बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकेंगे।