WhatsApp जल्द ला रहा है ये 3 धमाकेदार फीचर्स! चैटिंग होगी अब और आसान
WhatsApp तकरीबन सभी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और समय के साथ इसमें अपडेट भी आते रहते है जिससे यूजर के नए-नए फीचर्स पर काम किया जा रहा है

देश में WhatsApp तकरीबन सभी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और समय के साथ इसमें काफी अपडेट भी आते रहते है जिससे यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वॉट्सएप नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। वही सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने ड्राइंग टूल (Drawing Tool) के लिए एक नए डिजाइन किए गए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है।
ऐसे में बीटाइन्फो की रिपोर्ट के चलते ड्राइंग एडिटर को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म तीन नई सुविधाओं को जल्द यूज़र्स के लिए पेश करने की योजना बना रहा है जिससे चैटिंग करने का अंदाज बदल और बेहतरीन हो सके। जिसमे पहला फीचर यूजर को कई प्रकार के फॉन्ट्स में टाइप करने का मौका देने वाला है जहां कीबोर्ड के ऊपर फॉन्ट के कई ऑप्शन्स भी डिस्प्ले होंगे और उस पर क्लिक कर के आप टाइप कर सकेंगे।
अलाइन कर सकेंगे टेक्स्ट
वही इसके दूसरा फीचर कि बात करे तो आप इसमें टेक्स्ट अलाइनमेंट को फ्लैगजिबल कर सकेंगे जहां यूजर्स इस फीचर की मदद से टेक्स्ट को लेफ्ट, सेंटर या राइट में अलाइन कर सकेंगे, जिससे यूजर्स को फोटो, वीडियो में टेक्स्ट को फॉर्मेट करने का ज्यादा कंट्रोल मिल पायेगा।
बैकग्राउंड कर सकेंगे चेंज
इसके आखरी और तीसरा फीचर कि बात करे तो इसमें यूजर्स को टेक्स्ट के पीछे बैकग्राउंड बदलने की अनुमति दमिल जाएगी जिससे इम्पॉर्टेंट टेक्स्ट को सेपरेट करना आसान हो जाएगा और पिछले हफ्ते यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नई सुविधा पर काम कर रहा था जिससे यूजर्स अपनी ओरिजनल क्वालिटी में फोटो भेज सकता है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate