टेक

भारत में लांच हुआ Xiaomi 11i 5G मोबाइल, जाने इसकी खूबियां

Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G भारत में लांच कर दिया गया है। Xiaomi 11i HyperCharge 5G में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G भारत में लांच कर दिया गया है। Xiaomi 11i HyperCharge 5G में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और Xiaomi 11i 5G में भी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अगर Xiaomi 11i HyperCharge 5G की कीमत की बात करे तो इसकी भारत में कीमत 26,999 रुपए तय की गई है। आपको बता दें यह कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरज वेरिएंट के लिए है और इसकी 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रखी गई है।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G

Xiaomi 11i 5G की कीमत की बात करे तो इसकी भारत में कीमत 24,999 रुपए रखी गई है और इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 12 जनवरी से उपलब्ध होंगे।

इन स्मार्टफोन्स को Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रिटेलर्स से बेचा जाएगा। लांच ऑफर के तौर पर कंपनी की तरफ से 1500 तक का नई ईयर डिस्काउंट दिया जाएगा और इसे SBI कार्ड से लेने पर 2500 तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G

इसके अलावा Redmi Note फोन यूजर को 4000 का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.67-इंच की full-HD+ (1080×2400 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz का है और पीक ब्राइटनेस 1,200 nits तक की है।

फ़ोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ दिया गया है। फोटो और वीडियो के लिए ट्रिप्पले रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 4,500mAH की बैटरी 120w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G

इसकी बैटरी केवल 0 से 100 तक 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी। Xiaomi 11i 5G के सभी स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi 11i HyperCharge 5G जैसे ही है। इसमें केवल बैटरी का फर्क है। Xiaomi 11i 5G में 5,160mAh की बैटरी 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Tax Partner

ये भी पढ़े: बच्चों में वैक्सीन लगवाने के बाद दिखते है यह साइड इफेक्ट्स, तो माता-पिता दें ध्यान

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button