DL के बिना भी पा सकते है चालान से छुटकारा, जानिए कैसे
उसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसमे आपके सारे कागज़ आपकी जेब में रहेंगे, जिससे आप ₹2000 से लेकर ₹5000 के चालान से हमेशा बच सकेंगे

अगर आप कही वाहन से जा रहे है और आपको पुलिस ने पकड़ लिया और उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आपकी गाडी के कागज़ मांगे और वो आप लाना भूल गए तो उस स्थिति में आपको भारी चालान भरना होगा। लेकिन अगर हम कहे की बिना कागज़ो के भी आप चालान से बच सकते है तो आपको सुनके कैसे लगेगा। जानिए कैसे
बता दें की अक़्सर पुलिस सुरक्षा के लिए ज्यादा चेकिंग बड़ा देती है और वाहन के चालक कि चेकिंग कि जाती है जो गाडी के कागज़ द्वारा होती है। लेकिन अगर आप गाडी के कागज़ भूल जातें है या नहीं रखना चाहते तो आपके लिए एक समझदारी वाला उपाय है। उसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसमे आपके सारे कागज़ आपकी जेब में रहेंगे। साथ ही आपको याद रखने की भी ज़रूरत नहीं रहेगी क्योकि वो virtually आपके पास आपके मोबाइल में रहेंगे। जिससे आप ₹2000 से लेकर ₹5000 के चालान से हमेशा बच सकेंगे ।
बात करे ऐप की तो आपको मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डीजी लॉकर ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको सारे डाक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी नहीं रखनी होगी बल्कि इस ऐप में आपके सारे कागज़ सुरक्षित रहेंगे ।
हालाँकि यह तरीका दिल्ली एनसीआर में बहुत पॉपुलर हो रहा है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग ही जो इस जानकारी के बारे में इतना नहीं जानते है तो उनके लिए अब यह अच्छी खबर है जिससे वो मेहेंगे चालान से बच सकते है।
ये भी पढ़े: जहांगीरपुरी हिंसा के इतने आरोपी हुए गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी हुई बरामत