1500 से भी कम में आने वाला पोर्टेबल फ्रिज का उठा सकते है आप पूरा लाभ
यह Smart Cup Mini कार fridge आपको 1500 रूपये से काम की रकम में ऑनलाइन मिल सकता है। साथ ही यह डिवाइज़ 12V ही आपकी कार से कंज़्यूम करता है।

इस भरी गर्मी में हम लोग हमेशा आपने साथ कोई ठंडी चीज़ लेकर घूमना पसंद करते है और ज्यादातर इसका इस्तेमाल तब होता है जब लोग सफर में जातें है। इसके लिए अब सबसे बेहतर उपाए है की अपने साथ आप एक portable फ्रिज लेकर जाए।
आपको बता दे कि यह डिवाइज़ आपके सफर में बहुत काम आ सकता है क्योकि इसके बहुत से फायदे है जो गर्मी में आपको एनर्जेटिक रख सकते है। इसको पोर्टेबल इसलिए बोला गया है क्योकि यह कार में आसानी से फिट हो सकता है और सफर में आपके बहुत काम आ सकता है। यह जितना ज्यादा काम का है उतना ही सस्ता भी, यह Smart Cup Mini कार fridge आपको 1500 रूपये से काम की रकम में अमेज़न ऑनलाइन साइट्स पर मिल सकता है। साथ ही यह डिवाइज़ 12V ही आपकी कार से कंज़्यूम करता है।
अगर इसके साइज की बात करे तो यह 6 x 6 x 14 सेंटीमीटर का है और इसका डिज़ाइन universal है जिसका मतलब है कि यह किसी भी गाडी में फिट बैठ सकता है । इस कंपनी का दवा है कि यह 5 डिग्री तक इसमें ठंडा कर देता है। तभी यह डिवाइज़ ट्रेवल करने के लिए काफी बेहतर माना जाता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में गाडी का फैंसी नंबर लेना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे ले मनचाहा नंबर