Appu Ghar- Oysters Water Park देगा तपती गर्मी से राहत, 800 रुपये से शुरू टिकट
अगर आप इस ताप्ती गर्मी से तंग आ चुके हैं, तो चलिए इस हफ्ते इस गर्मी से बचने के लिए गुरुग्राम के Appu Ghar- Oysters Water Park का मज़ा लिजिये।

दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपने चरम पर है। इस भीषण गर्मी से बचने का उपाय हर कोई ढूंढ रहा है। दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रसिद्ध वाटर पार्क Oysters में आपको इस भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सकता है। Oysters गुरुग्राम में स्थित एक विशाल 10 एकड़ भूमि में फैला हुआ वाटर पार्क है। इस जगह को Appu Ghar वाटर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, यह जगह उन लोगों का स्वागत करती है जो कुछ रोमांचकारी पानी की सवारी करना पसंद करते हैं। यह वाटर पार्क उन सभी लोगो के लिए एक स्वर्ग है जो गर्मियों से छुटकारा पाना चाहते है ।
Oysters Water Park EOD Entertainment Private Limited द्वारा ऑपरेट किया जाता है और इसे 2014 में खोला गया था। यह वाटर पार्क एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और इस वाटर पार्क में विशेष रूप से अन्य आकर्षण हैं जैसे डीजे, डांस फ्लोर, प्रासंगिक पार्टीज, फर्स्ट अिध किट और मेडिकल रूम यदि कोई दुर्घटना होती है। वाटर पार्क में बच्चों और बड़ो के लिए एक अलग सेक्शन है। इन सेक्शंस को नियंत्रित किया जाता है और वाटर पार्क को सभी के लिए सुरक्षित बनाने के लिए यहाँ पर पर्याप्त गार्ड और कर्मचारी हर वक़्त मौजद होते हैं। Oyster वाटर पार्क एक मजेदार अनुभव जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते है और यह एक ऐसी जगह प्रदान करता है जहां लोग तपती गर्मी से आराम पा सकते है।
टिकट बुक करने के लिए voucherdeals.in पर जाये।
Oysters Water Park टिकट प्राइस 2022
- 799 Weekdays for Child, 899 Weekends for Child
- 1299 Weekdays for Adults, 1399 Weekends for Adults
- 799 Weekdays for Senior Citizens, 799 Weekends for Senior Citizens
- 2699 Weekdays for Couple, 2699 Weekends for Couple
Oysters Water Park Timing
- 11:00 AM से 7:00 PM for all days
Oysters Water Park एड्रेस
- Sector 29, Gurugram, Near Huda City Centre metro station
Oysters Water Park नज़दीकी मेट्रो स्टेशन
- Huda City Centre (Yellow Line)
Oysters Water Park कि दिलचस्प राइड्स
- Oh My Gurgaon – भारत में सबसे तेज और सबसे ऊंची पानी की सवारी। राइडर्स को लॉन्च चेंबर से 45-डिग्री लूप में उतारा जाएगा, जिसमें पानी 60 किमी/घंटा की गति से बहेगा।
- Sky Fall– आपको एड्रेनालाईन रश महसूस करने के लिए 92-फीट फ्री फॉल
- Pirate Station – एक विशाल सा प्ले स्टेशन
- Whirl wind – एक रोमांचक सी ओपन फ्लोट स्लाइड
- Rapid Racers– एक मैट रेसर
- Wave pool– एक कम तीव्र सवारी जहां अर्टिफिकल समुद्री लहरों के साथ पूल में आराम किया जा सकता है।
Oysters water park में और भी अन्य खास सुविधाएं है जैसे की फ्री पार्किंग, बुफे, लाकर सर्विस, रेस्टोरेंट्स और कास्टूमस भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब बिना टेंशन आराम से सोए, नहीं छूटेगा स्टेशन