
अगर आप भी दिल्ली से नेपाल जाने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है आपको बता दें कि दिल्ली से काठमांडू के लिए सीधी बस सेवा दुबारा से चालू कर दी गई है सरकार द्वारा पिछले साल इसपर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब कोई भी नागरिक इस बस में बैठकर सीधा नेपाल पहुँच सकता है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-काठमांडू बस सेवा को दिल्ली परिवहन निगम या DTC द्वारा संचालित किया जाता है बता दें कि यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उदेश्ये से दिल्ली परिवहन निगम ने इस यात्रा की बस सेवा के समय और मार्ग में कुछ परिवर्तन किए है इस नए मार्ग से 6 से 7 घंटे का समय भी बंचेगा और इस यात्रा के लिए आपको 2776 रुपए चुकाने होंगे।
अगर बस की टाइमिंग की बात करे तो यह सुबह पांच बजे मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से एक घंटे बाद यानि 6 बजे वापिस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना होगी। जिसके बाद सुबह 7 बजे दिल्ली गेट से नेपाल के लिए बस प्रस्थान करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली से नेपाल की दुरी 1250 किलोमीटर है और यह बस दिल्ली से काठमांडू नेपाल 30 घंटे में पहुंचा देगी।
इस बस में यात्रा करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुक करवा सकते है और इस यात्रा के दौरान बस का ठहराव तीन जगह होगा। बता दें कि इस बस में 39 यात्रियों के बैठने की जगह उपलब्ध है और इसमें कोई कंडक्टर नहीं होता है।
यह भी पढ़े: दिल्ली की 5 सबसे सस्ते मार्केट, कपड़ों से लेकर ड्राई फ्रूट तक होलसेल में मिलेगा सामान