Cheap Honeymoon Destinations: शादी के बाद हर व्यक्ति अपने जीवन साथी के साथ एक रोमांटिक जगह पर जाना चाहता है. लेकिन शादी मे ही भारी ख़र्च हो जाने की वजह से कई बार हमारा बजट हमे इसकी इजाज़त नही देता. अगर आप भी किसी दुविधा मे फसे है तो आपको घबराने की कोई ज़रूरत नही है. उत्तर भारत मे कई ऐसी खूबसूरत और रोमांटिक जगहें है जहां आप केवल 20,000 हनीमून सेलिब्रेट कर सकते है.
मनाली – रोमांटिक जगह की बात हो और मनाली का ज़िक्र न हो ये कैसे हो सकता है. लोग कहते है कि मनाली की हवाओं मे ही रोमांस भरा है. हर तरफ हरियाली, ऊचे पहाड़ और जन्नत जैसा नज़ारा मनाली की एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है. वही पहाड़ो पर बने कॉटेज और जंगल के पास स्थित होटल आपके हनीमून को और भी ज़्यादा रोमांचक बना देते है. साथ ही अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी और ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते है.
नालदेहरा – शिमला की चहल पहल से दूर नालदेहरा एक अनोखा हिल स्टेशन है. यहां की हरियाली, शांत माहौल और आकर्षक नज़ारा इस जगह की खूबसूरती को बखूबी बयां करता है. आप यहां अपने जीवन साथी के साथ हॉर्स राइड का भी आनंद ले सकते है. जिप लाइनिंग के द्वारा यहां की खूबसूरत वादियों का नज़ारा देखा जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि, आपको यहां रहने के लिए सस्ते मे होटल और कॉटेज मिल जाते है.
रानी खेत – इस जगह का शांत वातावरण और खूबसूरत नज़ारा रानीखेत को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन बनाते है. हिमालय की आकर्षक चोटियां और शांत वातावरण में पक्षियों की चहचहाहट इस जगह में रोमांस घोलने का काम करते है. यहां आपको जंगल से सटी सड़को पर छोटे स्टॉल्स मिल जाएंगें जहां आप हल्के फुल्के स्नैक्स का आनंद ले सकते है. साथ ही आपको ट्रेेकिंग पर जाने के लिए भी काफी सुंदर-सुंदर जगहें मिल जाएगी.
बीर बिलिंग – जो लोग दिल्ली- एनसीआर मे रहते है यह जगह उनके लिए एक अच्छा विकल्प है. हिमाचल प्रदेश में स्थित ये खूबसूरत जगह स्पोर्ट्स एडवेंचरस जैसे कि पैराग्लाइडिंग, ट्रेक या मेडिटेशन के लिए जानी जाती है. यह जगह तिब्बती संस्कृति के लिए भी मशहूर है.
ये भी पढ़े : बोरिंग Sex Life को दिलचस्प बनाने के लिए फॉलो करें ये ख़ास टिप्स