
दिल्ली के द्वारका में एक नया बस अड्डा खुलने जा रहा है। आपकों बता दे कि यह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल दिल्ली से पंजाब, हरियाणा, आगरा और बिहार के बीच आने वाले यात्रियों के लिए खुल रहा है।
इसी के साथ बस अड्डे से लग्जरी वॉल्वो बसें चलेंगी और यात्रियों की सेवा के लिए मेट्रो स्टेशन से व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा।
बताते चलें कि कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां बस टर्मिनल के बाद दिल्ली के नागरिकों को चौथे बस टर्मिनल के रूप में द्वारका सेक्टर 22 में नया बस टर्मिनल मिलेने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को बस टर्मिनल के साथ जोड़ दिया जाएगा। ऐसें में इजाफा करने के लिए द्वारका सेक्टर 21 में लगभग 27 एकड़ जमीन पर पेड़ काटने का काम शुरू हो गया है, जहां बस टर्मिनल की सुविधा दी जाएगी।
दरअसल, टर्मिनल का प्रमुख कारण कश्मीरी गेट बस टर्मिनल पर बसों से होने वाले भीड़ को कम करना है। इसी के चलते, लगभग 100 बसों के साथ सेवा शुरू होगी, साथ ही बस सुरंग लगभग दो वर्षों में पूरी होने की उमीद लगाई जा रही है।
टर्मिनल तैयार होने के बाद कश्मीरी गेट से पंजाब और हरियाणा के अन्य स्थानों के लिए बसें चलेंगी। यह आईएसबीटी के बनने से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों से बसों में दिल्ली आने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
हालांकि अड्डे के लिए टेंडर प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। हमारी जानकारी के मुताबिक, तीनों आईएसबीटी अब पूर्वी, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली के यात्रियों को बसों में यात्रा करने का विकल्प प्रदान करते हैं।
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली में बस सुविधा की कमी के कारण से हर दिन 1.5 लाख से अधिक यात्री विभिन्न आईएसबीटी से दूसरे राज्यों में यात्रा करते हैं। ऐसें में यह नया बस टर्मिनल पश्चिमी दिल्ली के नागरिकों को राहत प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में खुल रहा है भारत का सबसे सस्ता EV Charging Station