ट्रेवल

पहली बार जा रहे हैं शिमला, तो इन जगहों पर जरूर जाए, यादगार होगा ट्रिप

देश में घूमने की काफी जगह हैं, हर साल वहां सैलानी लोग पहुंचते हैं और अपने साथ काफी यादें लेकर वापस आते हैं। यहां पर काफी ऐसे घूमने की

देश में घूमने की काफी जगह हैं, हर साल वहां सैलानी लोग पहुंचते हैं और अपने साथ काफी यादें लेकर वापस आते हैं। यहां पर काफी ऐसे घूमने की जगह हैं, जहां देश से क्या विदेशों के भी लोग घूमने जाते हैं। घूमने का शौक रखने वाले सभी लोग हर समय बाद अपना ट्रिप घूमने के लिए करते हैं। वैसे तो देश में घूमने की बेहद जगह है, पर हर वर्ष भारी संख्या में लोग शिमला घूमने जाते हैं। हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा हुआ शिमला अपनी खूबसूरती के कई अद्भुत नजारों के लिए माना जाता है। वहीं, यहां घूमने के लिए कई ऐसी बेहद सी जगह हैं, जिन्हें देख हर व्यक्ति का दिल खुश हो जाए।

मॉल रोड और चर्च (द रिज)

शिमला जाने के बाद सबसे पहली जगह है, मॉल रोड। जहाँ पर आप द रिज जा सकते हैं, जो शिमला में स्थित है। यहां से प्रकृति के काफी नजारे देखने को मिलते हैं। यहां मॉल रोड पर आप शॉपिंग कर सकते हैं, खाने के लिए यहां पर काफी अच्छे रेस्टोरेंट, कैफे आदि भी मौजूद हैं। ये जगह फोटोग्राफी के लिए एकदम सबसे बेस्ट है।

जाखू मंदिर

शिमला से जाखू मंदिर की दूरी करीब दो किलोमीटर है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं। यहां पर भगवान हनुमान जी की मूर्ति लगभग 108 फीट की ऊंची है, जो मॉल रोड से भी नज़र आती है। मंदिर जाते वक्त अपना पर्स, अपना चश्मा, मोबाइल और जरूरी सामान गाड़ी में रखकर जाए या बैग में लेकर चलें, क्योंकि यहां बंदर काफी होते हैं।

नारकंडा और कालका-शिमला टॉय ट्रेन

आप नारकंडा जाना बिलकुल न भूलें, जो शिमला से कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी पर है। पर इस दूरी को तय करने के बाद आपको जो नजारा देखने को मिलते है, वो आपके होश उड़ा देगा। चारों तरफ बर्फ और बीच में आप होंगे। यहां आप काफी एडवेंचर के साथ कैंपिंग भी क्र पाएंगे, जिसका किराया कम से कम 1500 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।

Accherishtey

ये भी पढ़े:  Trisha Kar Madhu MMS: एक्ट्रेस त्रिशाकर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button