अपने परिवार और दोस्तों के साथ बनाये इन जगहों पर घूमने का प्लेन, मिलेगा भारी डिस्काउंट

आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूम सकते है तो आपको ऐसे फार्म्स और वाटरपार्क से बेहतरीन जगह कही नहीं मिलेगी

गर्मी का मौसम आ चुका है और आप सभी चाहते है कि आपको कोई ऐसा स्पॉट मिल जाए जहां आप अपने परिवार के साथ गर्मी में भी एन्जॉय कर सको। ऐसे में अगर आपको अपना वीकेंड प्लान बनाना है जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूम सकते है तो आपको ऐसे फार्म्स और वाटरपार्क से बेहतरीन जगह कही नहीं मिलेगी, जहां आप नए एडवेंचर्स और राइड्स लेकर अपना दिन और एंटरटेनिंग बना सकते है और हर किसी के पास हैप्पी वीकेंड गेटवे के लिए शहर से बाहर निकलने का समय नहीं है। इसलिए, Voucherdeals ने आपके लिए दिल्ली के पास कुछ खूबसूरत पिकनिक स्पॉट की सूची इकट्ठी की है। इस प्रकार अपने दोस्तों और परिवार को सूरज के नीचे सारी मस्ती और एंटरटेनमेंट करने के लिए ले जाएं ।

इन जगहों पर आपको मिल सकता है भारी डिस्काउंट

1. Surajgarh Farms

यह एक एडवेंचर स्पॉट है जहां आपको बहुत सारी एक्टिविटीज करने को मिलेगी जिसका आप पूरा लुफ्त उठा सकते है। यहा आप अपने परिवार के साथ पिकनिक बना सकते है और एन्जॉय कर सकते है। यहा आपको ब्रेकफास्ट और लंच दोनों मिलेगा जो कि पूरा इंडियन फ़ूड होगा। अगर आपको इसके वाउचर चाहिए तो आपको इस वेबसाइट – voucherdeals.in पर इसका 1250 का वाउचर सिर्फ 800 में मिलेगा ।

Address – Golf Course extension road, sector – 59, gurgaon – 122002, haryana

2. Vishalgarh Farm House

विशालगढ़ फार्म्स घूमने के लिए बेस्ट स्पॉट है जहां आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा। यह जगह राजस्थन संस्कृति को दर्शाती है और यहा बहुत से एडवेंचर का फुलपैकागे मिलेगा जो आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है। इस से जुड़े बेहतरीन वाउचर के लिए आपको इस वेबसाइट – voucherdeals.in जो 1200 का है आपको सिर्फ 800 का मिलेगा।

Address -Teekli Village, Garat Pur Bas Near Badshahpur, Sohna Road Gurugram, Haryana 122101

3. Madhavgarh Farm House

यह जगह आपके अंदर का बचपना फिरसे वापस लौटा सकती है क्योकि यहा पर आप किसी भी एडवेंचर को करने से मना ही नहीं कर सकते है। साथ ही आपको यहा खाने कि अलग अलग वैरायटी भी मिलेगी। वाउचर लेने के लिए आपको इस वेबसाइट – voucherdeals.in पर जाकर 1200 का वाउचर 600 का मिलेगा।

Address – MadhavGarh Farm, Tikli, Near Badshahpur, Gurugram, Haryana 122101 India

4. Mojoland

यह एक वाटर पार्क और एडवेंचर पार्क है जो कि सोनीपत में है। यहा आप अपनी फैमिली , स्कूल कॉलेज के साथ आकर एन्जॉय कर सकते है। यहा आपको बहुत सरे वाटर राइड्स मिलती है जिसका आप पूरा लुफ्त उठा सकते है। यह एक फन लविंग जगह है जहां आप बार बार आना चाहेंगे। इसके डिस्काउंट के लिए इस वेबसाइट – voucherdeals.in पर जाकर आप 1200 का वाउचर सिर्फ 600 में मिलेगा।

Address – 54th Mile Stone, Grand Trunk Rd, Murthal, Haryana 131039

5. Worlds of Wonder

Worlds of Wonder एक जाना माना वाटर पार्क और amusement park है जहां लोग अपनी छुट्टी मनाने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जातें है। यह आपको 20 से भी ज्यादा भी ज्यादा राइड्स देखने को मिलेगी जो दो हिस्सों में बटी हुई है, जिसमे पहला जोन सिर्फ बच्चो और परिवार के लिए है और और दूसरा टीनएजर्स के लिए है।

Address : Sector 38, Noida, Uttar Pradesh 201301

Exit mobile version