ट्रेवलदेश

रेल के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, समर स्पेशल ट्रेन चलेगी बिहार से पंजाब तक

रेलवे ने अब अमृतसर-कटिहार वाया से दिल्ली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। और साथ ही यह अमृतसर-समस्तीपुर-अमृतसर के बीच में भी ये....

आप को बता दें सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखके रेलवे ने अब अमृतसर-कटिहार वाया से दिल्ली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। और साथ ही यह अमृतसर-समस्तीपुर-अमृतसर के बीच में भी ये स्पेशल ट्रेन चलेंगी। और यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाया ब्यास, जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, लुधियाना, मुरादाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीतापुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर चलेगी।

और इसके अलावा इस रेलवे ने उज्जैनी एक्सप्रेस को अब लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक भी विस्तार दे दिया है। रेल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब रेलवे ने 05734/05733 कटिहार–अमृतसर-कटिहार समर इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। और ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर से कटिहार के लिए अब प्रत्येक सोमवार को 3 जुलाई तक ही चलेगी।

वापसी दिशा में कटिहार से यह ट्रेन 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को ही चलेगी। यह ट्रेन अब मार्ग में लुधियाना, अंबाला, दिल्ली, अलीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी। साथ ही इसके अलावा रेलवे ने 05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर साप्ताहिक इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय भी लिया है। और ट्रेन संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल 6 से 27 जून तक यह प्रत्येक मंगलवार को ही चलेगी। और वापसी में ट्रेन संख्या 05274 ही आएगी।

Accherishteyये भी पढ़े: जहाँ KK ने आखरी बार किया था कॉन्सर्ट, वहां ऐसे किया गया याद

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button