ट्रेवलदेश

रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब बिना टेंशन आराम से सोए, नहीं छूटेगा स्टेशन

रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सेवा शुरू की है। यात्रा करते समय यात्रियों की आंख लग जाती है और उनका स्टेशन मिस हो जाता है।

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सेवा शुरू की है। दरअसल अक्सर यात्रा करते समय यात्रियों की आंख लग जाती है और उनका स्टेशन मिस हो जाता है। ऐसे में अब आप ट्रैन में स्टेशन छूटने की जिंता किये बगैर आराम से सो सकते है। अब आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही ट्रैन आपको जगा देगी। चलिए जान लेते है रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में

भारतीय रेलवे की इस खास सर्विस का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म है। रेल में यात्रा करते समय कई बार यात्रियों को नींद आ जाती है। इस कारण लोगों का स्टेशन मिस हो जाता है। जिसके बाद कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण रेलवे ने इस खास सुविधा की शुरुवात की है।

बता दें कि ये सुविधा के तहत स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलर्ट मिल जायेगा। ये सुविधा का लाभ ट्रैन में बैठा हर कोई यात्री उठा सकता है। इस सुविधा के लिए मात्र 3 रूपये देने होंगे। वही ये सुविधा यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी।

ऐसे शुरू करें Railway Station Alert Wakeup Alarm service

  • सबसे पहले यात्री को IRCTC के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा।
  • कॉल रिसीव होने पर भाषा चुने
  • स्टेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और बाद में 2 नंबर दबाना होगा ।
  • इसके बाद यात्रियों को 10 अंक वाला PNR नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक SMS मिलेगा।

Tax Partner
यह भी पढ़े: भारत की ये जगह Switzerland से कम नहीं, जानिए कहा है स्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button