
पानीपत से दिल्ली आने वालों के लिए राहत की ख़बर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा सरकार की एजेंसी एचएसआईडीसी पानीपत से दिल्ली आने वालों के लिए दो नहरों के बीच में हाईवे तैयार करने वाली है।
आपकों बता दे कि इस हाईवे को रिलीफ हाईवे का नाम दिया गया है। इसकी वजह ये है कि हाईवे बनने के बाद लोगों को जीबी रोड के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, पानीपत से दिल्ली तक दोनों नहरों के बीच पहले से ही सड़क बनी हुई है। लेकिन इस सड़क के पूरी तरह से जर्जर होने के कारण सड़क तोड़कर हाईवे बनाया जा रहा है।
ऐसें में 47 किलोमीटर के इस हाईवे को बनाने के लिए मिट्टी लेवल करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बतातें चले, इस हाईवे को बनाने में करीबन 217 करोड़ रूपये का खर्चा होगा।
हाईवे को बनाने का टेंडर केपीएसल कंपनी को दिया गया है। फिलहाल, दोनों तरफ नहर होने के कारण सड़क पर हादसों की संभावना रहती है। इसके चलते नए हाईवे पर दोनों तरफ ग्रिल लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पानीपत से बड़वासनी तक नई सड़के का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली तक सीमेंट की ग्रिल लगाई जाएगी।
इसी के साथ हाईवे पर दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। राहत की बात ये है कि हाईवे पर किसी भी तरह का टौल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े: इस तारीख से पहले भर ले इनकम टैक्स रिटर्न वरना चुकानी होगी भारी पेनल्टी