
जैसा की आप सभी जानते है की, देशभर में नवरात्रे आने की वाले है, जिसे सभी बेहद धूम-धाम से मनाते है। इसी के दौरान भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी के दरबार जाने वाले लाखों भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे की सब्सिडियरी (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कटरा तक एक ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ चलाने की घोषणा की है। आईआरसीटीसी की ओर से इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर दो स्पेशल एसी ट्रेन को भारत गौरव यात्रा के तहत शुरू किया जाएगा।
नवरात्रि में ट्रेन की होंगी दो ट्रिप:
यह ट्रेन दो ट्रिप में होगी पहली 25 से 29 सितंबर के बीच और दूसरी ट्रिप 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच शुरू होगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलकर कटरा को जाएगी। इसी के साथ रेलवे ने भक्तों के लिए एक टूर पैकेज भी तैयार जारी किया है, जिसके अंदर ठहरने, खाने और यात्रा करने की पूरी व्यवस्था मिलेगी। यह टूर पैकेज केवल 5 दिन और चार रात का ही होगा।
जानें पैकेज की कीमत:
आपको बता दें, AC क्लास के इस पैकेज के लिए सिंगल शेयरिंग के लिए आपको 13790 रुपये का भुगतान देना होगा। वहीं, डबल / ट्रिपल शेयरिंग के लिए सिर्फ 11,990 रुपये का भुगतान देना होंगे। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए आपको 10,795 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़े: दिल्ली में खत्म हुई शराब पर मिलने वाली बंपर छूट, जानें नई नीतियां