मामूली से किराए में करें हरिद्वार तक का सफर, जानें बस रूट
दिल्ली एनसीआर के लोग हरिद्वार जाना सबसे ज्यादा पसंद करते है। हालांकि हरयाणा के कुछ जिलों से हरिद्वार जाने की बस नहीं मिल पाती।

दिल्ली एनसीआर के आस पास के शहरों के लोग हरिद्वार जाना सबसे ज्यादा पसंद करते है। हालांकि हरयाणा के कुछ जिलों से हरिद्वार जाने की बस नहीं मिल पाती।
ऐसें में लोग अपना सफर ही कैंसिल कर देते है। लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा इस समस्या को भी दूर कर दिया गया है। दरअसल, अब हरियाणा के डिपो से यात्रियों को हरिद्वार के लिए ज्यादा बस सुविधाएं मिलने वाली है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में हरियाणा के जींद डिपो से हरिद्वार के लिए दो बसो को चलाने का फैसला किया गया है। बता दे की अब तक इस रूट पर सिर्फ एक बस चल रही थी।
लेकिन अब यात्रियों की बढ़ती संख्या देखकर एक औऱ बस चलवाने का फैसला लिया गया है। इसी को लेकर अब जींद से एक बस सुबह साढ़े पांच बजे तो दूसरी बस सुबह 6.20 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
वहीं वापसी में हरिद्वार से जींद के लिए एक बस दोपहर साढ़े 12 बजे तो दूसरी दोपहर डेढ़ बजे जींद के लिए चलेगी। बताते चलें कि ये बसें जींद से पानीपत, शामली और मुजफ्फरनगर से होकर हरिद्वार पहुंचेगी। अगर बस के किराए की बात करे तो वह एक व्यक्ति के लिए 285 रूपये है।
ये भी पढ़े: राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले है रैपिड रेल के डिब्बे, घंटों का सफर अब होगा इतने में तय