सर्दी में भी नहीं लगेगी ठंड,गर्माहट का एहसास दिलाएंगे इंडिया के ये 4 स्पॉट्स
यदि सर्दियों में आप अधिक ठंड महसूस करते हैं तो ठंड में आपको घूमने के लिए इंडिया की कुछ गर्म जगहों पर जाना चाहिए।

यदि सर्दियों में आप अधिक ठंड महसूस करते हैं तो ठंड में आपको घूमने के लिए इंडिया की कुछ गर्म जगहों पर जाना चाहिए।
वैसे तो ज्यादातर लोगों को सर्दियां पसंद हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सर्दियों में गर्माहट वाली जगहें ढूंढ़ते हैं. अगर आप भी सर्दियों में गर्म इलाको में जाना पसंद करते हैं तो हम आपको भारत में कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ठंडी में भी गर्माहट से भरी रहती हैं.
अगर आप ठंडियों में कहीं जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप भारत की इन अचे स्पॉट्स पर जाकर आराम से समय बिता सकते हैं.
गोवा अपने समुद्री तट के लिए विश्व भर में फेमस है. आप यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं, यहां पर ठंड ना के बराबर पड़ती है. खासकर ठंड में यहां घूमना बहुत अच्छा लगता है. यहां आप दिन में गोवा के चर्च और मंदिरों की सैर करें और शाम को समुद्री क्रूज का लुफ्त लीजिए. ठंड में ये जगह बेहद खास हो जाती है.
राजस्थान का जैसलमेर इलाका ठंडियों में गर्माहट से भरा रहता है. हालांकि यहां गर्मियों में बहुत बुरा हाल होता है लेकिन ठंडियों में ये इलाका स्वर्ग से कम नहीं है. इस इलाके को गोल्डन सिटी भी बोला जाता हैं. यहां के महल, रजवाड़े, खूबसूरत झीलें हवेलियां और मंदिर बेहद खूबसूरत है और यहां शाम के वक्त घूमने में बेहद मजा आता है.
कर्नाटक के कुर्ग को इंडिया का स्कॉटलैंड भी बोलते हैं. जब उत्तर भारत ठण्ड से कांप रहा होता है तो भी इस इलाके में गर्माहट रहती है. आप यहां पर हरीयाली से भरी वादियां,खुशनुमा सीजन , चाय के बागो की सैर कर सकते हैं.
गुजरात का कच्छ इलाका रेत से भरा है. यहां सर्दियों में बेहद खुशनुमा मौसम रहता है. यहां नवंबर दिसंबर में बहुत सेर करने वाले लोग आते हैं. रेगिस्तान और रण का उत्सव पुरे विश्व में जाना जाता है. आप रेगिस्तान में ऊँट की सवारी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल