आपको बता दे की ऑनलाइन दोस्ती करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं, क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि कई बार किसी न किसीके साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी हो जाता है। ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक लड़की को उसकी ही दोस्त ने ऑनलाइन फ्रॉड कर ठग लिया। यह घटना तब हुई जब उसने ऑनलाइन शातिर तरीके से उसका प्रेमी बताया और फिर यह कहा वह उसके प्यार में पागल है और फिर इसके बाद जो हुआ वह बहुत वायरल हो गया।
दो सहेलियों के बीच का है ये मामला
आपको बता दे की, यह मामला चीन के शंघाई शहर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो सहेलियों के बीच के यह मामला है। इस मामले में एक ठगने वाली लड़की बड़ी उम्र की है जबकि जिस लड़की को ठगा गया है वह छोटी उम्र की है। इसके लिए आरोपी लड़की ने बहुत चालाकी से प्लान बनाया और फिर अपने एक दोस्त से मिलवाकर ठगा है। जानकारी के अनुसार उसने एक बार आरोपी लड़की ने पीड़िता लड़की को अपने उस दोस्त से एक बार मिलवाया और फिर उस लड़के का परिचय एक न्यूज एंकर के तौर पर कराया।
फिर लड़की ने खुद को एंकर बताकर पीड़िता से चैट शुरू की
यह उन लड़के और लड़की दोनों की पहली और आखिरी मुलाकात हुई और फिर इसके बाद आरोपी लड़की ने खुद को एंकर बताकर अपनी फ्रेंड से ऑनलाइन चैट शुरू की और फिर चैटिंग का यह सिलसिला बहुत आगे बढ़ गया। आरोपी लड़की इसी तरह पीड़िता से लगभग दो करोड़ रुपए ठग लिए क्योंकि आरोपी लड़की ने एंकर बन अपनी दोस्त से कहा कि वह शादी के लिए भी तैयार है और इसी दौरान अचानक से उसने बातचीत बंद कर दी तो फिर इसका बाद पीड़िता ने आरोपी लड़की को ये पूरी कहानी बताई और फिर उस एंकर लड़के से मिलवाने के लिए कहा।
फिर ऐसे सुलझा यह ठगने का मामला
अब आरोपी लड़की को तो सब पता ही था क्योंकि यह पुरे का पूरा खेल वही कर रही थी लेकिन आखिरकार आरोपी लड़की ने सब कबूल कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बयान में यह कहा है कि इस बेहद विचित्र ऑनलाइन स्कैम होने वाले मामले को सुलझा लिया है। केस को हल करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर में पहुंच कर पत्नी पर चिल्लाने लगा शराबी पति, फिर पत्नी ने किया ये