ट्रेंडिंग

बॉस से छुट्टी को लेकर झगड़ा होने पर ऑफिस में छोड़े 20 कॉकरोच, फिर जाना पड़ा जेल

मालिक से अनबन हुई तो उसने 20 कॉकरोच पकड़ कर मालिक के ऑफिस के अंदर छोड़ दिए। छुट्टी के वेतन को लेकर हुए इस विवाद के बाद कथित तौर पर यह...

दुनियाभर में बहुत से ऐसे कंपनी के मालिक या फिर बॉस हैं जिन्हें अपने कर्मचारी के साथ कैसा व्यवहार करना है इसकी समझ नहीं होती। जब कर्मचारी अपने मालिक से तंग हो जाता है तो कुछ न कुछ गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है।

कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में एक मामला देखने को मिला है, जब छुट्टी को लेकर एम्प्लाई का उसके मालिक से झगड़ा हो गया और फिर इसके बाद उसने जो किया उसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दे की, ब्रिटेन के एक शेफ ने अपने मालिक से छुट्टी के वेतन को लेकर हुए इस विवाद से निपटने के लिए एक अजीबोगरीब हरकत कर डाली। इंग्लैंड के लिंकन में एक पब के किचन में 20 कॉकरोच छोड़ने के लिए एक शेफ को लगभग ढेड़ वर्ष यानी 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।

टॉम विलियम्स नामक शख्स ने लिंकनशायर के काउंटी शहर स्थित ब्रेफोर्ड पूल में रॉयल विलियम फोर्थ नामक बार के किचन में काम करता था, लेकिन जब उसकी मालिक से अनबन हुई तो उसने 20 कॉकरोच पकड़ कर मालिक के ऑफिस के अंदर छोड़ दिए। छुट्टी के वेतन को लेकर हुए इस विवाद के बाद कथित तौर पर यह मामला 11 अक्टूबर का है।

लिंकन क्राउन अदालत में पेश किए गए सबूतों के मुताबिक, 25 साल के व्यक्ति पर बार के किचन में कॉकरोच छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में विवाद तब शुरू हुआ जब शेफ का अवकाश सैलरी £100 (करीब 10,000 रुपये) निर्धारित किया गया था। दो दिन बाद निराश होकर शेफ बार में आया और फिर एक जार से किचन में कुल 20 कॉकरोच छोड़ दिए।

Accherishtey

ये भी पढ़े: जूलर को गोलियां मारकर सोना लूटने वाला नंदू गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button