65 वर्ष के बिजनेसमैन ने नाबालिग से किया विवाह, पहली पांच पत्नियों से हैं 16 बच्चे
यह नाबालिग चाइल्ड ब्यूटी क्वीन भी है और हाल ही में लड़की ने यह खिताब जीता है। बता दे की बिजनेसमैन का दिल उसी नाबालिग पर आ गया।

दुनिया भर से बहुत से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं की जब शादीशुदा लोगों के बीच में उम्र का काफी ज्यादा अंतर होता है। पर अगर कोई 65 वर्ष का दूल्हा हो और दुल्हन सिर्फ 16 वर्ष की हो, तो यह बहुत ही चौंकाने वाला अंतर होगा। लेकिन आपको बता दे की ब्राजील से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 65 वर्ष के बिजनेसमैन का दिल 16 वर्ष की लड़की पर आ गया। फिर इसके बाद उस नाबालिग से विवाह करने के लिए इस बिजनेसमैन ने सभी बाधाएं ही दूर कर दी।
बता दे की, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिसाम हुसैन देहैनी नामक बिजनेसमैन ब्राजील के एक शहर के मेयर भी हैं। बता दे की उन्होंने स्कूल जाने वाली 16 वर्ष की लड़की से विवाह कर लिया है। यह नाबालिग चाइल्ड ब्यूटी क्वीन भी है और हाल ही में लड़की ने यह खिताब जीता है। बता दे की बिजनेसमैन का दिल उसी नाबालिग पर आ गया। लेकिन इस विवाह को लेकर लोग बहुत भड़क रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह भी है की बिजनेसमैन के कई विवाह पहले भी हो चुके हैं।
हाल ही में बिजनेसमैन ने 15 अप्रैल को विवाह किया है। इस नाबालिग लड़की का नाम कौएने रोड कैमार्गो है। इससे पूर्व बिजनेसमैन कुल पांच बार विवाह कर चुके हैं और उनके 16 बच्चे भी है। उनका पहला विवाह वर्ष 1980 में हुआ था। बता दे की वे एक बार ड्रग्स तस्करी के एक मामले में वर्ष 2000 में गिरफ्तार भी हो गए थे।
ये भी पढ़े: जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला