ट्रेंडिंग

70 साल के ससुर को हुआ 28 वर्ष की बहू से प्यार, कुछ इस तरह रचाई शादी

गोरखपुर में रहने वाले एक 70 वर्ष के बुजुर्ग ससुर ने अपनी ही 28 वर्ष की बहू से मंदिर में विवाह कर लिया। छपिया उमराव गांव के 70 साल के...

गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक ऐसा मामला, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बता दे की, गोरखपुर में रहने वाले एक 70 वर्ष के बुजुर्ग ससुर ने अपनी ही 28 वर्ष की बहू से मंदिर में विवाह कर लिया।

छपिया उमराव गांव के 70 साल के निवासी कैलाश यादव की 28 साल की बहू पूजा के साथ मंदिर में विवाह करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई हैं। यह विवाह का किस्सा इलाके में चर्चा का एक विषय बना हुआ है। हालांकि, वायरल फोटो की पुष्टि तेज़ तर्रार नहीं करता। 70 साल के कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी की 28 वर्ष की बहू पूजा से मंदिर में विवाह कर लिया है। फिलहाल, बुजुर्ग शख्स से विवाह रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी अपने ससुर के साथ मोहबत से घर पर रह रही है।

बता दे की कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में एक चौकीदार है। कैलाश यादव की पत्नी की 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी की बहू पूजा के पति की भी मृत्यु हो चुकी है। और फिर इसके बाद पूजा का कहीं और विवाह करा दिया गया। लेकिन पूजा को नया घर बिलकुल रास नहीं आया। बहू नए घर छोड़कर वापस अपने ससुर कैलाश के घर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान ससुर कैलाश का दिल अपनी बहू पर आ गया और फिर दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह न करते हुए एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया। ये विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का एक विषय बना हुआ है। ससूर और बहू के विवाह की फोटो इंटरनेट मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो गई है। इन दोनों की तस्वीर को देखने के बाद लोग अलग अलग तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोगों ने इस विवाह का समर्थन किया, लेकिन कई बड़े-बुजुर्गों लोगों ने इस पर अपनी अलग राय रखी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: BJP नेता ने पत्नी सहित बेटों के साथ जहर खाकर की आहत्मत्या, जानिए पूरा मामला

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button