ट्रेंडिंगदेशहेल्थ

क्या आप भी है मोमोज खाने के शौक़ीन ? तो जान लें इसको खाने के नुकसान

अगर मोमोस का नाम सुनते ही अपने मुँह में पानी आ जाता है तो आपको बता दू की इसी की वजह से लोगों को सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती है

अगर मोमोस का नाम सुनते ही अपने मुँह में पानी आ जाता है तो आपको बता दू की इसी की वजह से लोगों को सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती है, आईये जानते है कैसे

मोमोस में मिलावट की खबरे तो आप हर रोज़ ही सुनते होंगे लेकिन कुछ बड़े राज्यों से इसके सैम्पल्स कलेक्ट किये गए जिसमे मोमोस की फीलिंग से सदी गली सब्ज़िया और कुत्ते का मीट जैसी स्तुफ्फिंग मिली है और वो भी बड़े बड़े फेमस रेस्टुरेन्ट्स से

इसके अलावा मोमोस को बनाने के लिए यूज़ किये जाने वाले मैदा में हार्मफुल केमिकल्स होते है जैसे Azodicarbonamide, Benzoyl Peroxide, Alloxans डाले जातें है जिससे मोमोस और भी ज्यादा वाइट और सॉफ्ट बनाया जा सके।

 

साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ये चीज़ आपके पेन्क्रियास को डैमेज करते है और इनको इन्सुलीन रिलीज़ करने से भी रोकते है जिससे आपको शुगर होने के चान्सेस ज्यादा हो जातें है।

इसी के साथ मोमोस में टेस्ट बढ़ाने के लिए अजीनो मोटो इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपके शरीर को हद से ज्यादा नुक्सान पहुँचता है। कुछ सीनियर डॉक्टर्स का मानना है की MSG आपके पेट में सीरियस बीमारी क्रिएट करती है लेकिन इससे कैंसर होता है इसकी जांच अभी नहीं हुई है मगर इसके सिम्पटम्स लोगों में जरूर देखे गए है।

Tax Partnerये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button