शादियों का सीजन आ चूका है और शादियों के सीजन में बहुत तरह के हादसे होते रहते है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बता दें, जयमाला के कुछ वक्त बाद लड़के के नशेड़ी होने का पता चला वैसे ही लड़की और उसके परिवार वालों ने शादी से मना करते हुए बारात को वापस भेज दिया. यह मामला मंगलवार की देर रात दानापुर थाना क्षेत्र का है. लड़के वालो को बारात लेकर बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा. जिसको लेकर लोगों में काफी चर्चा होने लगी. यह मंगलवार की रात मंटू बारात ले दानापुर आया. पंरपरा मुताबिक धूमधाम से देर रात बारात लगी और द्वारपूजा हुआ.
द्वारपूजा के बाद जयमाला की रस्म शुरू हुई. जयमाला के बाद सबने खाना खाया. घर के लोग शादी की खुशी और आगे की कार्रवाई में जुटे हुए थे. बारात का स्वागत करते-करते मंगल गीत गा रहे थे. छोटन ने बताया कि जयमाला स्टेज पर लड़का का बरताव ठीक सा नहीं लगा. उसके बाद वो रूमाल लेकर कुछ सूंघता है. जयमाला के बाद लड़का अपने दोस्तों से नशा करने को बोलता है, तब सबको इसके बारे में पता चला. जिसकी सुचना लड़की वालों को मिली. और फिर जब उन्होंने इस बात को नोटिस किया तो देखा दूल्हा काफी बेचैन दिख रहा था.
जयमाला के दौरान मुंह से आ रही बदबू
इस मामले में लड़की वालों ने जब पूछताछ की और मोबाइल में उसकी कुछ हरकतों को देखा. लड़का के नशेड़ी होने का पता लगा तभी परिवार वालों ने अपनी लड़की की शादी से मना किया. और बारात को वापस कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल