हाल ही में राजस्थान के बारां से एक बड़ा रिकॉर्ड बना. जहाँ 26 मई को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ था. जिसमे 2 हजार 222 जोड़े उस दिन शादी के बंधन में बंधे. इतना ही नहीं इस आयोजन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज हो चूका है. वहीं, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर कोई हैरान हो गया.
दरअसल, बारां में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ. वहां पर सभी जोड़े शादी करने पहुंचे. सम्मेलन को सफल करने के लिए सभी तैयारियां की गई थीं. विधि-विधान से शादी की सभी रस्में भी पूरी हुई. जिसके दूल्हा-दूल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार साक्षी बने.
शादी के बाद सभी घर जाने की तैयारी में जुटे थे
इसके बाद वक्त आया विदाई का, जिसके चलते एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले हुए कुछ ऐसा काम करती हुई दिखाई दी, जिसे देखकर लोग हंसी को नहीं रोक पाए. दुल्हन का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते है कि शादी खत्म होते ही हर कोई अपने घर जाने लगे थे.
दूल्हा खड़े होकर किसी को कॉल कर रहा था
इसी में एक दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ घर जाने लगता है. दूल्हा खड़े होकर किसी को फ़ोन ही कर रहा था. जितने में दुल्हन हाथ में गुटखा निकालती है. फिर उसको उसको मिलाती है और पति के सामने ही खाने लगती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत