दारु के नशे में Delhi Metro में चढ़ा ये शख्स, फिर यात्री के पैर छूकर बोलने लगा ऐसी बात

देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन लाखों लोग मेट्रो में सफर करते है। और बहुत सी बार ऐसे मामले सामने आते है जिसके बारे में न ही अपने सोचा होता

देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन लाखों लोग मेट्रो में सफर करते है। और बहुत सी बार ऐसे मामले सामने आते है जिसके बारे में न ही अपने सोचा होता और न हो देखा. ज्यादातर हम लोगों को मेट्रो में उल्टी या फिर आपस में लड़ते हुए देखते हैं. वैसे अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में मेट्रो में सफर करना चाहे तो सुरक्षा कर्मी उसको अंदर नहीं आने देते, पर जिन मेट्रो स्टेशन पर भीड़ हो वहां पर कभी-कभी कुछ लोग नशे में मेट्रो के अंदर घुस जाते हैं. उसके बाद वह अंदर घुसकर हंगामा मचाते हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो दिल्ली का है और वह व्यक्ति शराब के नशे में लड़ रहा है और यात्रियों के पैर छूने लगा.

शराब के नशे में की ऐसी हरकत:

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स शराब की नशे में दिखाई दे रहा है. और वह ऐसा खुद बता रहा है कि वह नोएडा सेक्टर 15 से मेट्रो में चढ़ा था. और जब वहां पर उसे दूसरे व्यक्ति ने उतरने को कहा तो उसे गुस्सा आ गया। और वह चिल्लाना शुरू हो गया. बोला- “ये देखो मैं टोकन लेकर आ रहा हूँ। नोएडा सेक्टर 15 से आ रहा हूं और यहां उतरूंगा. तू मुझे बताने वाला को है.”और इतना ही नहीं सामने बैठे सरदार जी के पैर छूने लगा।

दिल्ली मेट्रो के भीतर वीडियो हुआ वायरल:


यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Exit mobile version