गैस कटर से ATM काट रहा दूल्हा गिरफ्तार, शादी करने के नहीं थे पैसे
एटीएम से कुछ ही दूरी पर गॉर्ड मौजूद थे और फिर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन उसका विवाह था।

विवाहों के मामलों का यह सबसे अलग किस्सा सामने आया है जब एक दूल्हे को उसके विवाह से ठीक पहले आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सब उस वक्त हुआ जब दूल्हे को एटीएम काटते हुए पकड़ा गया। यह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी दूल्हे का नाम आकाश गुप्ता है और मंगलवार के दिन यानी की सात फरवरी को उसका विवाह था और उसके पास अपने विवाह में खर्चे के लिए बिलकुल पैसे नहीं थे।
ऐसा इस कारण बताया गया क्योंकि वह बहुत पहले कांच का व्यापार करता था और फिर कोरोना काल के बाद उसके बिजनेस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।इस सबके चलते आरोपी ने एटीएम काटने का प्लान बनाया। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ही सबसे पहले 2 फरवरी, वर्ष 2023 को आरोपी शख्स जलेसर रोड पर मौजूद एक एटीएम को काटने के लिए पहुंच गया
लेकिन जब आरोपी दूल्हे ने सिक्योरिटी गार्ड को देखा तो वह वहां से चला गया और फिर इसके दो दिन बाद दोबारा आरोपी ने उसी एटीएम को अपना निशाना बनाया और फिर काटने की तो कोशिश की तो वहां जोरदार बिजली का शार्ट सर्किट हो गया और फिर आरोपी वहां से चला गया। अंत में आरोपी सोमवार को जब रात के वक्त विभव नगर में स्थित एक एटीएम को काट रहा था, तब आरोपी पकड़ लिया गया। हुआ यह कि एटीएम से कुछ ही दूरी पर गॉर्ड मौजूद थे और फिर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन उसका विवाह था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में करोड़ों चालान पेंडिंग, इस दिन लगेगी चालान निपटारे के लिए लोक अदालत