टेकट्रेंडिंग

iPhone 13 Launch: ऐसे देखे लाइव स्ट्रीम, कीमत और अधिक की जाँच करें

Apple कंपनी मोबाइल फ़ोन लवर्स के लिए सामने आई एक बड़ी ख़बर। आज यानी 14 सितम्बर को लांच होगी Apple iPhone 13 की नई सीरीज। यह लांच कंपनी द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग में दिखाया जाएगा।

Apple कंपनी मोबाइल फ़ोन लवर्स के लिए सामने आई एक बड़ी ख़बर। आज यानी 14 सितम्बर को लांच होगी Apple iPhone 13 की नई सीरीज। यह लांच कंपनी द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग में दिखाया जाएगा।

कंपनी ने इस लांच को California Streaming नाम दिया है। Apple ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं दी की इस लांच में कोन कोन से प्रोडक्ट्स लांच होंगे। Apple द्वारा California Streaming Event 10:30 PM से शुरू होगा और इसे कंपनी की  वेबसाइट, इसके इवेंट पेज और YouTube चैनल से लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है।

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा किया है कि आईफोन 13 के प्रो मॉडल में कुल चार स्टोरेज ऑप्शन होंगे। इन मॉडल्स की स्टोरेज 1TB तक जाएगी।

i phone 13-2

इसके अलावा इस बार कंपनी 64 GB स्टोरेज को ड्राप करने जा रही है। जो iPhone 12 सीरीज के प्रो मॉडल में उपलब्ध थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में चार स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज होंगे।

iPhone 13 सीरीज को A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित कहा जाता है और यह अपेक्षाकृत बड़ी बैटरी के साथ आएगा। अन्य सुविधाओं के संदर्भ में, iPhones एक छोटे पायदान और कई अन्य सुविधाओं जैसे उपग्रह कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।

Tax Partner

ये भी पढ़े: तारक महेता का उल्टा चश्मा के इस एक्टर का हुआ एक्सीडेंट

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button