
हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की जो की मोदी जी से शिकायत करते हुए नज़र आ रही है। इस वायरल वीडियो में वह अपने स्कूल में फैली हुई गंदगी दिखा रही है। और साथ ही एक साफ़ और न्य स्च्होल बनवाने की बात करती है। वीडियो में वह मोदी जी को अपना पूरा स्कूल दिखती है और स्कूल में पड़ी गंदगी।
साथ ही वह यह भी बता रही है की हमे रोज इसी गंदगी में क्लास के वक्त निचे बिठाया जाता है, जिससे हमारे साडी यूनिफार्म खराब हो जाती है और घर जाकर मम्मी हमे मारती है। मोदी जी से बच्ची कहती है की, “मोदी जी प्लीज आप हमारे लिए अच्छा सा बनवा दो ना। देखो हमारा कितना गंदा फर्श है, यह पिछले पांच साल से बिल्डिंग में सफाई नहीं हुई, आप मेरी भी बात सुनलो। साथ ही यह भी बताया की हमे टॉयलेट जाने के लिए भी नाली में जाना पड़ता है”
देखें वायरल वीडियो:
ये भी पढ़े: दिल्ली के स्ट्रीट पर पहली बार एयर फ्राइड पानी पूरी, देखें Viral Video