RRR और The Elephant Whisperers ने Oscar Award को अपने नाम कर लिया

पूरा भारत इस ख़ुशी में शामिल है और इसका जश्न मनाता दिख रहा है। साथ ही हर कोई इस माहौल से निकल नहीं पा रहा है और गर्व महसूस कर रहा है

जैसे कि आपको पता है आज देश के सबसे बड़े OSCARS का अवार्ड शो था और इसी मौके पर आज भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही गर्व का पल है क्योंकि पहली बार ऑस्कर में पूरी तरह से भारत में बनी दो फिल्मों द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर लिया है। जिसमे फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजल सॉन्ग की कैटेगरी में जीत हासिल की है और वहींं दूसरा डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफैंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत लिया है।

ऐसे में बात करे तो पूरा भारत इस ख़ुशी में शामिल है और इसका जश्न मनाता दिख रहा है। साथ ही हर कोई इस माहौल से निकल नहीं पा रहा है और गर्व महसूस कर रहा है। ऐसे में बड़े से बड़े दिग्गज इनके कलाकारों और उनकी मेहनत को बधाई देखे दिख हे। ऐसे में बात करे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि तो उन्होंने भी इस मौके पर दोनों ही फिल्मों की टीम को बधाई दी है और कहा है कि यह फिल्म जगत ही नहीं देश के लिए गौरव का पल है।

सात ही ट्विटर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर (RRR) टीम को ‘नातु नातु’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को उनकी ऑस्कर जीत के लिए बधाई दी। साथ ही PM मोदी ने कहा, “‘नाटू नातू’ की लोकप्रियता वैश्विक है और यह एक ऐसा गीत होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। मंकीरवानी, बोसेलीरिसिस्ट और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई।”

इतना ही नहीं दूसरी तरफ उन्होंने ट्वीट कर द एलिफेंट व्हिस्परर्स पर उन्होंने कहा, “इस सम्मान के लिए EarthSpectrum, guneeetm और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनका काम सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर अद्भुत रूप से प्रकाश डालता है।”

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version