देखें इसने की तरह हसने वाले इन परिंदों को, सामने आया ये वीडियो
देश में न जानें कितने ही प्रकार के जानवर और ना जाने कितने ही तरह के पक्षी इन दुनिया में रहते हैं. यदि आपने कई जीवों के बारे में जान ही लिया

देश में न जानें कितने ही प्रकार के जानवर और ना जाने कितने ही तरह के पक्षी इन दुनिया में रहते हैं. यदि आपने कई जीवों के बारे में जान ही लिया लेकिन फिर भी आप कईयों के बारे में अभी अनजान ही हो. क्या आपने कभी किसी परिंदे को इतना खुलकर हंसते हुए देखा है? या उसकी आवाज सुनी हो जिसको सुनकर आपको लगा हो की ये बिलकुल इंसानों की तरह से हंसता हुआ सुनाई पड़ रहा है.
यदि अपने ऐसा नहीं सुना, तो आज आपको हम एक वीडियो दिखाएंगे, जिसमें दो परिंदे बैठे हुए हंसते हुए सुनाई पड़ते हैं जी हां, सही सुना आपने. वो ठीक हम इंसानों की तरह से ही हस्ते हुए दिखाई देते हैं.
Funny joke? ???pic.twitter.com/ptKjXV1TX1
— Figen (@TheFigen) July 29, 2022
इस वीडियो में दो सीगल बैठे हुए देखे जा सकते हैं, उसमें से अचानक से ही एक सीगल हंसना शुरू कर देता है. हम इंसानों के लिए यह मजाक हो सकता है लेकिन उनके लिए यह उनका नैचुरल साउंड है. दोनों को आवाज सुनकर ऐसे ही लगता है जैसे दोनों ठहाके लगा रहे हों.
आपको बता दें की जब लोंगो ने यह वीडियो देखा तो सभी को यह वीडियो बहुत पसंद आया. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो बिलकुल वैसे ही लग रहा था जैसे क्लास में किसी ने एक बार हंसना शुरू कर दिया हो और फिर पूरी क्लास की हंसी ना कंट्रोल हो रही हो.
यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी