Gym में डेडलिफ्ट करते समय हुआ कुछ ऐसा, देखें ये वीडियो
आज कल बहुत से लोग gym जानें के शौकीन होते है, क्योंकि फिट रहना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन हम आपको

आज कल बहुत से लोग gym जानें के शौकीन होते है, क्योंकि फिट रहना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन हम आपको दिखने जा रहे है कुछ ऐसा, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जिम जाने वाले सभी लोंगो बहुत अच्छे से जानते हैं कि उन्हें कौन सा वर्कआउट करना है.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिन्हे नहीं पता होता की क्या करना है और कैसे. कुछ लोग इंस्ट्रक्टर की सभी बातों को फॉलो करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो दिमाग के तेज चलाते है. जो उनका मन करता है, वह वही करते है. ऐसे में वो ऐसे स्टंट करना शुरू कर देते हैं, जिसको देखकर बाकी के लोगों की हालत खराब होने लगती है.
I mean what did he expect 😭
(via professiona1blackguy/TT) pic.twitter.com/HE8HR1kEjm— Overtime (@overtime) July 26, 2022
आपको बता दें कि, ऐसा ही एक शख्स कर रहा था. और हुआ कुछ ऐसा कि वो लाइफ याद रखेगा, तभी उसके ऐसी चोट लगी, जिससे वो आगे से कुछ नया ट्राय करने से पहले कई बार सोचेगा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सबसे मुश्किल एक्सरसाइज कर रहा था.
लेकिन इसके साथ ही वो दूसरी एक्सरसाइज भी करने लगता है, लेकिन इसी बीच उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जो कभी किसी के साथ नहीं होना चाहिए था, उसके कंधे पर पड़ा वेट एकदम से नीचे गिरता है और साथ के साथ वो उसकी गर्दन में फंस जाता है और तेजी से उसे भी गिरा देता है.
यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी