केक का ऐसा मेन्यू, जिसे देखने के बाद लोगों ने माथा ही पकड़ लिया!
जैसा की आप जानते है कि, फरवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि फरवरी के महीने में 7 दिन तक त्योहार आता है

जैसा की आप जानते है कि, फरवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि फरवरी के महीने में 7 दिन तक त्योहार आता है, जिसे दुनिया वेलेंटाइन वीक के नाम से जाना जाता है। इस पुरे हफ्ते का एक-एक दिन काफी स्पेशल होता है। जी हां, 7 फरवरी से लेकर शुरू होने वाला ये पूरा हफ्ता 14 फरवरी तक चलता है।
आपको बता दें, इन दिनों गुलाब से लेकर चॉकलेट और केक की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में एक इंसान ने केक का अलग ही मन्यू तैयार किया है कि वह पर बेहद छा रहा है। दरअसल, तैयार किये गए इस मेन्यू में केक की बहुत ही अलग वेराइटी है। जैसे किसी केक का नाम मेरा बाबू है, तो किसी का एक तरफा प्यार केक है। अब आप खुद ही सोच लीजिए कि आप कौन सा केक खरीदना चाहते है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कालू बेवफा चाया वाला काफी भी बेहद सुर्खियों हुआ था क्योंकि उसकी चाय के नाम भी कुछ इस प्रकार थे।
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम यूजर @emoboisofindia ने 8 फरवरी को इंस्टा पर पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में लिखा गया- अपने वैलेंटाइन केक को चुने। दरअसल, तस्वीर में केक का मेन्यू है, जिसमें केक को अजीबोगरीब नाम दिए गए हैं। साथ ही, केक के सामने उसका दाम भी लिखी है। इस पोस्ट को अबतक करीब 16 हजार लाइक्स और तमाम प्रतिक्रियाए मिल चुकी है। एक यूजर ने यह भी लिखा- पत्नी पीड़ित के लिए क्या लिखा जाएगा। आपकी इस पर क्या राय है? कॉमेंट में लिखें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस