लड़के ने Deepika की तरह लचकाई कमर, ये देसी वर्जन देख हंसी नहीं रुकेगी
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पठान' फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बन गया है।

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पठान’ फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बन गया है। जिसको तमाम मीम्स शेयर कर रहे हैं। मिम्स के बाद उसकी फनी वीडियो बनाए जा रहे हैं, और दीपिका पादुकोण के डांस का भी बेहद मजाक उड़ाया जा रहा है। जहां कुछ लोग इस गाने को बढिया बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने गाने को जैन के मकीबा गाने से एक जैसा बताया है।
बता दें, यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Being_Humor से 15 दिसंबर को सबके साथ शेयर किया और साथ में यह लिखा- ‘बेशर्म रंग’ का गजब रिक्रिएशन है। इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक शख्स ने यह भी लिखा कि इन लड़कों ने तो सबको पीछे छोड़ दिया। वहीं Reticent ने यह लिखा कि एसआरके-दीपिका के रणवीर से बेहतर है।
लड़के ने जब लचकाई अपनी कमर:
Amazing recreation of #BesharmRang 😭😭🤣🤣pic.twitter.com/ttrk05DSBD
— maithun (@Being_Humor) December 15, 2022
दीपिका का बेशर्म रंग सॉन्ग इंटरनेट पर खूब सुर्ख़ियों में है। ऐसे में जब इस लड़के ने उस गाने को अपने स्टाइल में दुबारा बनाया, तो सब लोग हंसते रह गए। दरअसल, इस वीडियो में सबसे गजब है वो बंदा, जिसने दीपिका के डांस स्टेप्स को बिलकुल वैसा ही करने की कोशिश की है। यदि आपने अबतक वीडियो को नहीं देखा तो यहाँ देख लीजिए। लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भई!
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन