31 साल के इस व्यक्ति के है 57 बच्चे, शख्स की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
31 वर्ष के केल गार्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शख्स ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है।

पुराने वक्त की आपने ऐसी काफी कहानियां तो सुनी होंगी जिसमें एक राजा के कई बच्चे होते थे। लेकिन अगर आज के समय में अगर आपसे कोई कहे कि उसके 10 से12 बच्चे हैं तोआप हैरान हो जाएंगे। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी लेकर आए हैं, जो 10 या फिर 12 नहीं कुल 57 बच्चों का पिता है और इस शख्स की उम्र सिर्फ 31 वर्ष है।
आपको बता दे की, हम जिस 57 बच्चों के पिता की बात कर रहे हैं वो शख्स एक स्पर्म डोनर है और उसने इस बारे में ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा की है। 31 वर्ष के केल गार्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शख्स ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है। वर्ष 2014 में केल गार्डी नामक शख्स ने पहली बार अपना स्पर्म डोनेट किया था
और फिर उसके बाद से अब तक वो कुल 57 बच्चों के पिता बन चुके हैं। इस शख्स का ये सफर उनको एक सीरियल स्पर्म डोनर बताता है। यही नहीं जल्द ही केल गार्डी नामक इस शख्स और 14 बच्चों के पिता बनने वाले हैं। केल गार्डी ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर ये भी शेयर किया कि अगर एक स्पर्म डोनर बनना है तो उसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
केल गार्डी ने बताया स्पर्म डोनर को दिनभर में लगभग 10 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी होता है। और इसके साथ ही किसी भी तरह की कोई टेंशन कभी नहीं लेनी चाहिए। केल गार्डी के स्पर्म डोनर होने के कारण से उनकी पर्सनल लाइफ पर इसका बहुत अधिक असर पड़ता है। केल गार्डी के मुताबिक, जैसे ही किसी युवती को पता चलता है कि वो एक स्पर्म डोनर है वो उनसे दूरी बना लेती है।
ये भी पढ़े: जूलर को गोलियां मारकर सोना लूटने वाला नंदू गिरोह का बदमाश गिरफ्तार