जुगाड़ तकनीक से बना ‘पेड़ पर चढ़ने वाला स्कूटर’, 10 सेकेंड में झट से चढ़ जाते हैं लोग

देश में बेहद तरह की अजीबो-गरीब चीजे होती है और उसके साथ ही बात आती है जब देसी जुगाड़ की तो उस चीज में भारतीय कितने कमाल होते हैं

देश में बेहद तरह की अजीबो-गरीब चीजे होती है और उसके साथ ही बात आती है जब देसी जुगाड़ की तो उस चीज में भारतीय कितने कमाल होते हैं, वो हमें आपको यह बताना ही नहीं पड़ेगा. बिज़नेस मेन हर्ष गोयनका आये-दिन ऐसे वीडियो सभी के साथ शेयर करते रहते हैं जिसमें कई मई तकनीकें होती हैं जो देख आपके होश उड़ सकते है. हल ही में, हर्ष गोयनका ने एक क्लिप शेयर की है, जो की जुगाड़ तकनीक नहीं है पर उतनी ही दिलचस्प है- एक ऐसा स्कूटर जो 30 सेकंड के अंदर पेड़ों पर चढ़ सकता है. हम इस बात की शर्त लगाते हैं कि आप यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि वह क्या है. चलिए हम आपको बताते हैं:

ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ों बहुत बार पेड़ के ऊपर चढ़ नारियल और खजूर तोड़ने के लिए कोशिश करते हैं. लेकिन इस अद्भुत मशीन से पेड़ों पर चढ़ने की कोशिश अब बिल्कुल आसान हो जाएगी. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में पेड़ से जुड़ी हुई साइकिल जैसी दिखने वाली मशीन पर बैठे एक शख्स को देख सकते है.

यह ‘स्कूटर’ आपको 30 सेकंड के अंदर में 275 फीट लम्बे पेड़ पर चढ़ने की शमता देता है. यह पेड़ पर चढ़ने वाला ‘स्कूटर’ किसी भी तरह के पेड़ या खंभे पर चढ़ सकता है. वीडियो को अब तक 417k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगो ने वीडियो को देखने के बाद अपने अकाउंट पर भी शेयर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version