ट्रेंडिंग

Viral Letter: अकेला हूं पत्नी चाहिए, महंगाई राहत कैंप में घरवाली की मांग, उठाया ये कदम

सोशल मीडिया बेहद ही गजब चीज है, यहां कब क्या और कैसे वायरल हो जाएगा, कुछ नहीं कह सकते. इसी क्रम में हाल ही एक ऐसा कंप्लेंट लेटर

सोशल मीडिया बेहद ही गजब चीज है, यहां कब क्या और कैसे वायरल हो जाएगा, कुछ नहीं कह सकते. इसी क्रम में हाल ही एक ऐसा कंप्लेंट लेटर वायरल हुआ है, जिसमें एक आधी उम्र का शख्स अपने लिए एक पत्नी की मांग कर रहा है. उसने यह पत्र कहीं और नहीं बल्कि राजस्थान सरकार से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में लेकर जमा किया है. इस पत्र को पढ़ते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं.

अधिकारी हक्के-बक्के रह गए

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना राजस्थान के दौसा की है. बताया गया कि राजस्थान सरकार इन दिनों महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर रही है. महंगाई राहत कैंप में जनता लोगो को राहत देने की बात कह रही है. इसी कैंप में ही यह अजीबोगरीब मामला सामने आया. हुआ यह कि तीन जून को दौसा के निवासी कल्लू महावर ने कैंप में अपनी अर्जी भेजी. जब उनकी अर्जी को पढ़ा तो कैंप में मौजूद सभी अधिकारी हक्के-बक्के रह गए.

घर में अकेला परेशान रहता हूं

यह अर्जी बकायदा सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्ख़ियों में आई. इसके विषय लिखा गया है यह अर्जी घरवाली उपलब्ध करवाने के क्रम में है. इसके बाद अर्जी में आगे लिखा गया कि:

v

तहसीलदार ने फॉरवर्ड करते हुए

अर्जी में आगे लिखा गया कि श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे को निम्न प्राथमिकता के साथ एक पत्नी उपलब्ध करवाई जाए. इतना ही नहीं अर्जी में पत्नी के लिए चार गुणों भी लिखे। जिसमें लिखा गया की वह पतली हो, गोरी हो, 30 से 40 साल उम्र हो और सभी काम में अग्रणी हो. इसके बाद इस अर्जी को पढ़ने वाले तहसीलदार ने फॉरवर्ड करते हुए पटवारी को जांच करने के आदेश दिए हैं.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button