केरल के त्रिशूर के मारोटिचल इलाके में गुरुवार यानि 18 मई को सुबह एक 76 साल के बुजुर्ग की शर्ट की जेब में रखा फोन अचानक फट गया और उसमें काफी तेज आग लग गई. घटना के वक्त बुजुर्ग एक दुकान पर बैठ चाय पी रहा था. बुजुर्ग किसी तरह से फोन को शर्ट की जेब से निकालकर फेंक देते है और झुलसने से बच गया.
सुचना के अनुसार, ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को इस हादसे से कोई चोट नहीं आयी. अधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने बुजुर्ग को फोन कर पुरे मामले का पता चल सके कि क्या हुआ है. बुजुर्ग ने पुलिस को सब बताया कि उसने साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल लिया था और यह एक फीचर फोन था.
अधिकारी के अनुसार, शख्स ने पुलिस को बताया कि अब तक डिवाइस में कोई भी परेशानी नहीं थी. गौरतलब है कि राज्य में एक महीने से भी कम वक्त में इस प्रकार की यह तीसरा हादसा है, जब मोबाइल फोन अचानक फट गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत