Zomato पर 14 बार मांग चुका था भांग की गोली, यूजर्स और दिल्ली पुलिस ने ली फिरकी
गुरुग्राम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और अब वह सोशल मीडिया पर लोगों के हंसी की वजह बन कर खूब वायरल हो रहा है

होली का त्योहार आ चूका है और सभी लोग बाहर ना जाने कि वजह से घर पर चीज़े आर्डर करते है। बात करे होली के समय कि तो इस समय भांग की गोली या भांग की ठंडाई की चर्चा न हो ये थोड़ा मुश्किल सा ही लगता है। ऐसे में यह परेशानी और हंसी का कारण बन जाता है जहां यह बात पुलिस तक पहुंच जाए। जानिए पूरी खबर
बता दें कि गुरुग्राम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और अब वह सोशल मीडिया पर लोगों के हंसी की वजह बन कर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, आज जोमैटो ने रोती हुई इमोजी के साथ में एक अपना ट्वीट शेयर किया है जिसमे जोमैटो ने बताया कि ‘कृपया कोई गुरुग्राम वाले शुभम से कहे कि हम भांग की गोली डिलीवर नहीं करते है और वो हमसे इसके लिए 14 बार कह चुका है।’
ऐसे में इस पर दिल्ली पुलिस ने भी अपना भाग लिया और मजेदार ट्वीट किया कि ‘अगर कोई शुभम से मिले तो कह दे कि भांग खाकर गाड़ी बिल्कुल न चलाए।’
If anyone meets Shubham…. tell him not to drive if he consumes Bhaang. https://t.co/r94hxt5jeL
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 7, 2023
क्या कह रहे यूजर
हालाँकि, अब इस पूरे वाकये पर सोशल मीडिया खूब मजे ले रहा है जहां एक यूजर ने भांग के दुकान की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि हे जोमैटो आप इनसे MOU साइन कर लो और बीजी नामक एक यूजर ने कहा कि, पुत्तर जी शुभम नू लस्सी भेज दो, भांग दा काम ते नहीं करदी पर आत्मा तृप्त इसकी जरूर हो जाएगी इस गर्मी विच।
someone please tell shubham from gurgaon we don't deliver bhaang ki goli. he has asked us 14 times 😭
— zomato (@zomato) March 7, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण