Asia Cup

Live Hindustan Cricket Asia Cup

अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद खान अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी वे सुर्खियों में बने हुए हैं। सुर्खियों में Instagram Rashidkhan19

उन्होंने कल हुए बांग्लादेशअफगानिस्तान मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्या है वो रिकॉर्ड चलिए आपको बताते हैं। पूरा मामला Instagram Rashidkhan19

दरअसल अफगानिस्तानी स्टार गेंदबाज राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टिम साउदी को किया पीछे Instagram Timsouthee

यह रिकॉर्ड T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का है। किंग खान यानी राशिद खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा विकेट Instagram Rashidkhan19

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच कल हुए मैच में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी Instagram Rashidkhan19

ऐसा उन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर किया जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी। सिर्फ 127 रन Instagramrashidkhan19

इस मैच में अपना तीसरा विकेट झटकते ही किंग खान ने अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। छोड़ा पीछे Instagram Timsouthee

राशिद खान ने अब तक 68 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 616 की इकोनामी और 1374 की औसत से कुल 115 विकेट लिए हैं। कितने विकेट Instagram Rashidkhan19