विश्व

चीन की निगरानी कर रही अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी के साथ हादसा, दर्जनों लोग घायल

अमेरिकी नौसेना (US NAVY) ने बताया की एशिया (Asia) में पानी के अंदर संचालन के दौरान एक अज्ञात वस्तु के साथ टकराने की वजह से परमाणु पनडुब्बी (US Nuclear Submarine) क्षतिग्रस्त हो गई।

अमेरिकी नौसेना (US NAVY) ने बताया की एशिया (Asia) में पानी के अंदर संचालन के दौरान एक अज्ञात वस्तु के साथ टकराने की वजह से परमाणु पनडुब्बी (US Nuclear Submarine) क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान सबमरीन में मौजूद किसी भी वयक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

आपको बता दें कि US Nuclear Submarine की क्षतिग्रस्त होने की खबर (South China Sea), ताइवान-चीन (China-Taiwan) के बिच चल रहे युद्ध के दौरान आई है. 

इसी के साथ अमेरिकी नौसेना ने यह भी कहा कि यूएसएस कनेक्टिकट (USS Connecticut), एक परमाणु-संचालित तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी है जो की भारत प्रशांत महासागर में टकरा गई है।

इसके अलावा अमेरिकी नौसेना ने ये भी कहा कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की माने तो लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को इस हादसे में चोट आई है। हलाकि नौसेना द्वारा इस हादसे की जाँच की जा रही है। 

गौरतलब है कि, चाइना ताइवान मिलकर दूसरे पड़ोसी देशों से साउथ चाइना सी (South China Sea) में विवाद कर रहे है. चाइना ताइवान कि दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए अमेरिकी नौसेना अपने एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु पनडुब्बियों को इस इलाके में भेज रही है।

Insta loan services

ये भी पढ़े:  WHO ने दी मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button