कोरोना के बाद अब हेपेटाइटिस ने बढ़ाई चिंता, बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक
एक और बीमारी ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस बार हेपेटाइटिस बीमारी के बढ़ते मामलों से दुनिया के डॉक्टर्स को चिंता है।

दुनिया अभी कोरोना से उबर नहीं पाई थी कि एक और बीमारी ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस बार हेपेटाइटिस बीमारी के बढ़ते मामलों से दुनिया के डॉक्टर्स को चिंता है।
बता दें कि हेपेटाइटिस लीवर से जुडी बीमारी होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है। वही WHO का कहना है कि हाल ही में हेपेटाइटिस के 130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि हेपेटाइटिस के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में आए है।
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में रहस्यमय वायरस के कारण करीब 108 लोग हेपेटाइटिस का शिकार हो गए है। इसके अलावा चिंता की बात यह है कि यह सभी बच्चे है। ब्रिटेन के अलावा अमेरिका, इजराइल, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरैलैंड और स्पेन में भी मामले सामने आए है। लेकिन हेपेटाइटिस इस कदर गंभीर हो गया है कि कई बच्चों का तो लीवर प्रत्यारोपण करने की नौबत आ गई। हेपेटाइटिस आम वायरस से नहीं होता। इसके लिए ए, बी,सी डी और ई वायरस जिम्मेदार होते है।
फिलहाल विशेषज्ञों का मानना यह है कि कोविड-19 टीका लगाने के बाद यह ज्यादा गंभीर नहीं है क्युकि इंग्लैंड में जितने भी बच्चे हेपेटाइटिस का शिकार हुए है, वह टीका लगवाने के दायरे में नहीं आते है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में मकान गिरने से 5 लोग दबे, राहत का काम जारी