Afghanistan में अब लड़के नहीं करा सकते बॉडी मसाज, तालिबान ने निकाले नए नियम
Afghanistan में तालिबान की हुकूमत होने के बाद तालिबान सरकार वहां के लोगों के लिए नए-नए नियम लागु करती रहती है

Afghanistan में तालिबान की हुकूमत होने के बाद तालिबान सरकार वहां के लोगों के लिए नए-नए नियम लागु करती रहती है जिस वजह से वहां के लोग काफी परेशान रहते हैं।
आपको बता दें कि तालिबान सरकार द्वारा नया आदेश लागू किया गया है। नियम यह है कि वहां के लड़के अब बॉडी मसाज नहीं करा सकते है। इसी के साथ महिलाओं को निजी हिजाब पहनकर नहाना होगा।
जानकारी के मुताबिक धार्मिक विद्वानों और प्रांतीय अधिकारिओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जो उज़्बेकिस्तान की सिमा से लगे उत्तरी बल्ख प्रांत (Province) में लागू रहेगा।
तालिबान के नए नियमो में कहा गया कि कम उम्र के लड़के सार्वजनिक बाथरूम में नहीं जा सकते है और अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता तो उस पर सख्त कारवाही की जाएगी।
तालिबान ने यह भी बताया कि महिलाओं को सार्वजनिक बाथरूम में जाने पर पाबन्दी रहेगी। महिलों को अपने पर्सनल बाथरूम में ही जाने की इज़्ज़ाजत होगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में लग सकता है ‘Red Alert’, सोमवार को DDMA बैठक