D-कंपनी पर कसा शिकंजा, दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ED ने दबोचा
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ईडी (Enforcement Directorate) ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमे कहा गया था की दाऊद के खलाफ चल रहे केसों पर जाँच करना जरूरी है और इसके अलावा दाऊद के भाई इकबाल कासकर के लिए कस्टडी की मांग की गई थी।
जानकारी के मुताबिक इस दायर की गई याचिका को कोर्ट की तरफ से मंजूरी भी दे दी गई है अब ठाणे जेल से कासकर की कस्टडी ले ली गई है और अब उसको मुंबई की PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा और इसके अलावा ईडी के अधिकारी उसकी कस्टोडियल रिमांड की भी मांग करेंगे।
कासकर को गिरफ्तार करने से पहले उसे जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया और चेकअप के बाद अब उसको PMLA कोर्ट लेकर जाया जाएगा। आपको बता दें कासकर फ़िलहाल 2017 में दर्ज किये गए 3 केसों की वजह से जेल में बंद है और यह केस जबरन उगाही से जुड़े हुए बातये जा रहे हैं।
इन केस में कासकर पर मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act ) की धरा लगाई गई है। इसी के साथ कासकर पर अपने भाई दाऊद इब्राहिम के साथ मिलकर डी कम्पनी को चलने का आरोप भी है बताया जाता है कि कासकर ही मुंबई से डी कम्पनी के अवैध धंदे संभाल रहा है।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी की भारत में दाऊद इब्राइम का गैंग डी कम्पनी भारत में एक्टिव है और क़ानूनी वयवस्था बिगाड़ने की साजिश रच रहा है। यह भी पता चला था कि कराची में छिपा दाऊद अपने साथी छोटा शकील और दूसरा भाई अनीस इब्राहिम के साथ मिलकर मुंबई और आसपास के इलाकों में हवाला, अवैध बेटिंग, रियल एस्टेट का भी कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़े: मेट्रो होगी लम्बी, भीड़ भाड़ से मिलगी राहत, इन तीन लाइनों पर जुड़ेंगे नए कोच