कितनी महिलाओं संग सो चुके हैं, Meta कंपनी के उच्च पद अधिकारी Nick Clegg, Interview हुआ viral

ब्रिटेन के डिप्टी पीएम रहे Nick Clegg को Meta कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग ने मेटा कंपनी में ग्लोबल अफेयर्स पद की जिम्मेदारी सौंपी है

2010 से 2015 के बीच ब्रिटेन के डिप्टी पीएम रहे Nick Clegg को Meta कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग ने मेटा कंपनी में ग्लोबल अफेयर्स पद की नयी जिम्मेदारी सौंपी है।

जब से जकरबर्ग ने इस बात की औपचारिक घोषणा की है। तभी से उनका 2018 में GQ मैगज़ीन को दिया गया एक इंटरव्यू चर्चा में आ गया है।

जहाँ वे अपनी निजी जीवन से जुडी बातें करते नज़र आ रहे हैं। जब इंटरव्यूर उनसे पूछता है कि क्या आप 20 या 30 महिलाओं के साथ सो चुके हैं? इस पर वह जवाब देते हुए बताते हैं कि 30 से ज़्यादा नहीं! आगे जोड़ते हुए कहते हैं कि 30 से काफी कम!

यह इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जहां वह ये भी कहते नज़र आ रहे हैं कि वह शराब पीने के लती नहीं है।

ये भी पढ़े: सीमापुरी में मिला IED, NSG ने 12 फ़ीट गड्ढे में डालकर किया निष्क्रिय

Exit mobile version