भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान में मारा गया, जानिए पूरा मामला
KCF कथित तौर पर ब्रिटेन, कनाडा, और पाकिस्तान में मौजूद है। इसे पश्चिमी यूरोप और साथ ही अमेरिका में हमदर्दों का भी संरक्षण प्राप्त है।

भारत का जाना माना मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी परमजीत पंजवार को पाकिस्तान में मार दिया गया है। परमजीत पंजवार खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख था और ये सिख उग्रवाद को पुनर्जीवित करने के लिए काफी लंबे वक्त से साजिश रच रहा था। वह काफी दिनों से वांछित था।
हमलावरों ने खालिस्तानी आतंकी परमजीत को पकिस्तान के लाहौर में उसके घर के पास गोलियों से भून डाला। रिपोर्ट के अनुसार परमजीत की पत्नी व बच्चे जर्मनी में शिफ्ट हो गए हैं। बता दे की खालिस्तान कमांडो फोर्स का उद्देश्य ये है की सभी अलगाववादी खालिस्तानी उग्रवादी समूहों को एकजुट किया जाए और ‘सिख होमलैंड’ बनाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जाए।
जिसकी कमान काफी लंबे वक्त से परमजीत पंजवार के हाथ में थी। बता दे की KCF कथित तौर पर ब्रिटेन, कनाडा, और पाकिस्तान में मौजूद है। इसे पश्चिमी यूरोप और साथ ही अमेरिका में हमदर्दों का भी संरक्षण प्राप्त है।
ये भी पढ़े: गोविंदपुरी में पति ने सुआ घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वायरल वीडियो