
यूक्रेन में रूस के द्वारा युद्ध का शंख बज चुका है। रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य बलों को खदेड़ना शुरू कर चुकी है। रूस के हमले से यूक्रेन में भारी तबाही मची है।
माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी और 169 के घायल होने की जानकारी दी।
रूसी सेना ने यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नियंत्रण कर लिया है। आज सुबह साढ़े चार बजे (यूक्रेनियन समय के मुताबिक) राजधानी कीव में एक रिहायशी इमारत पर हवाई अटैक कर दिया गया।
यूक्रेन में मार्शल लॉ लगाया गया है, जिसके तहत कुछ निर्धारित समय में ही लोग बाहर निकल सकते हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ल्याशको ने कहा कि यूक्रेन के अधिकारी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से तैयार कर रहे हैं, ताकि शत्रुता के चलते हो रहे घटनाक्रम के बीच चिकित्सा सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए जगह बनाई जा सके।
इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर रूस को चेतवानी दी और कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे।
Russia alone is responsible for the death and destruction this attack will bring, and the United States and its Allies and partners will respond in a united and decisive way.
The world will hold Russia accountable.
— President Biden (@POTUS) February 24, 2022
इस पर अमेरिकी राष्टपति जो बाइडेन ने रुसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर आक्रमणकारी होने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े: Delhi Film Policy: दिल्ली में फिल्म बनाने पर मिलेगी 3 करोड़ की सब्सिडी